संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने कंबाइंड डिफेन्स सर्विस CDS Exam Recuitment 2020 के 344 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित किये है। वे अभ्यर्थी जो इस रोजगार भर्ती में रूचि रखते है वे पात्रता सम्बन्धी जानकारी का अवलोकन कर निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2020 है।
पद का नाम : UPSC CDS Exam 2020
कुल पदों की संख्या : 344 पद
आयु – सीमा
अभ्यर्थी आयु सीमा की गणना 01 /07 /2021 की स्थिति में करे –
- न्यूनतम आयु – 20 वर्ष
- अधिकतम आयु – 24 वर्ष
- आयु सीमा में छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश का अवलोकन करे।
आवेदन फीस
- ST /SC – 00/-
- GENERAL /OBC – 200/-
- All Female Candidate – 00/-
- आवेदन फीस को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और चालान के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन प्रारंभिक तिथि : 05 /08 /2020
- ऑनलाइन अंतिम तिथि : 25 /08 /2020
- पेमेंट करने की अंतिम तिथि : 25 /08 /2020
- प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि : सूचित किया जायेगा
- परीक्षा आयोजन की तिथि : सूचित किया जायेगा
पदों का विवरण
- इंडियन मिलीटरी अकैडमी – 100 पद
- इंडियन नवल अकैडमी – 26 पद
- एयर फोर्स अकैडमी – 32
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी गैर तकनिकी ( पुरुष ) – 169
- ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकैडमी गैर तकनिकी ( महिला ) – 17
शैक्षणिक योग्यता UPSC CDS Exam Recuitment 2020 .
पद क्रमांक 01 व 02 के लिए – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए किसी भी संकाय में।
पद क्रमांक 03 के लिए – 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए भौतिकी और गणित के साथ। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए किसी भी संकाय में।
क्रमांक 04 व 05 के लिए – सम्बंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए किसी भी संकाय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे।
ऑनलाइन महत्वपूर्ण लिंक
Apply ऑनलाइन | विभागीय विज्ञापन | विभागीय वेबसाइट
आवेदन कैसे करे –
- सबसे पहले विभागीय वेबसाइट में जाकर UPSC CDS Exam Recuitment सभी जानकारी को सावधानी से पढ़ना है और आप इसमें योग्य है तो आगे की प्रक्रिया को करना है।
- ऑनलाइन अप्लाई लिंक में जाने के बाद आपके सामने विकल्प आ जायेगा। पहला और दूसरा इसमें से आपको पहले में जाकर पंजीयन कर लेना है और पंजीयन क्रमांक और लॉगिन पासवर्ड बना लेना है।
- पंजीयन क्रमांक से पुनः ऑनलाइन पेज में जाकर दूसरे विकल्प का चयन कर लेना है और उसमे मांगी गयी समस्त जानकरी को भर लेना है।
- फोटो , मोबाइल नंबर , ईमेल , हस्ताक्षर , पते आदि की जरुरत पड़ेगी। सम्बंधित दस्तावेज का स्कैन कॉपी रखे जिससे फॉर्म भरने में सुविधा हो सके।
- जो आवेदक फीस पेमेंट के पात्र है वे पेमेंट विकल्प में जाकर अपना राशि जमा कर सकते है।
- निर्धारित तिथि से पहले राशि और ऑनलाइन करना है।
- हार्ड कॉपी कॉपी को अपने पास सुरक्षित रख लेवे जिससे भविष्य में कोई परेशानी न हो।
- ऑनलाइन आवेदन UPSC CDS Exam Recuitment 2020 भरने के बाद सिलेबस के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में जाये जिससे आपको परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।