स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया State bank of India Sbi ने Circle Based Officer CBO Recruitment 2020 के विभिन्न राज्यों के लिए विभागीय विज्ञापन जारी किया गया है। वे अभ्यर्थी जो इस भर्ती अधि सूचना में रूचि रखते है वे शैक्षणिक योग्यता का अव लोकन कर ऑन लाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 /08 /2020 है।
शैक्षणिक योग्यताएं – इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था /विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए किसी भी संकाय में।
आयु सीमा – आयु सीमा की गणना 01 /08 /2020 की स्थिति में करे
- अधिकतम आयु – 30 वर्ष
- 02 /08 /1990 से पहले पहले जन्म न हो
- 2 वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
- लोकल भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।
- आयु सीमा में छूट के लिए शासन का दिशा निर्देश या विभागीय विज्ञापन का अध्ययन करे।
आवेदन फीस
- ST /SC /PWD – 00 /-
- GENERAL /OBC – 750 /-
- या परीक्षा फीस वापसी योग्य नहीं होगा।
- आवेदन फीस को डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।
पदों का विवरण
कुल भर्ती पदों की संख्या – 3850 पद।
छत्तीसगढ़ में कुल पदों की संख्या – 104
आवेदन कैसे करे Sbi CBO Recruitment भर्ती पदों में
- आवेदक 27 जुलाई 2020 से 16 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- अपने दस्तावेज फोटो, हस्ताक्षर, पहचान पत्र, जाति, निवास और सैक्षनिक योग्यता के समस्त प्रमाण पत्रों को स्कैन करके रख लेवे।
- हस्ताक्षर का साइज 10 – 20 KB और 140 x 60 इसका पिक्सल साइज होना चाहिए।
- फोटो 20 – 50 kb और 200 x 230 इसका पिक्सल साइज होना चाहिए।
- सभी डॉक्यूमेंट A -4 साइज़ पीडीऍफ़ में होनी चाहिए। और इसका साइज 500 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
- विभागीय वेबसाइट में जाकर करियर ऑप्शन में जाकर अप्लाई लिंक में फॉर्म सबमिट कर सकते है।
- इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी जैसे मोबाइल नंबर ईमेल ID और अन्य दस्तावेज का डिटेल्स को सावधानी से भरे।
- जरुरी सामग्री को दिए गए फॉर्मेट में अपलोड करे।
- इसके बाद पेमेंट मेथड में जाकर अपना आवदेन फीस जमा कर सकते है।
- भविष्य के लिए अपने हार्ड कॉपी को निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेवे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेदन की प्रारंभिक दिनाँक – 27 /07 /2020
- आवेदन की अंतिम दिनाँक – 16 /08 /2020
- पेमेंट करने की अंतिम तिथि – 16 अगस्त 2020
- प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि – बाद में जारी किया जायेगा।
- परीक्षा की तिथि – बाद में जारी किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक्स
Apply ऑनलाइन फॉर्म | क्लीक |
विभागीय विज्ञापन | क्लीक |
विभागीय वेबसाइट | क्लीक |
1 thought on “Sbi CBO Recruitment 2020 | भारतीय स्टेट बैंक भर्ती विज्ञापन”