SSC GD Physical Test Postponed 2023 : एसएससी कांस्टेबल जीडी के शारीरिक दक्षता परीक्षा PST/PET जो परीक्षा 24 अप्रैल 2023 से शुरू होने वाली थी, जिसके लिए एडमिट कार्ड बीते कुछ दिनों में जारी किया था, अब कुछ कारणवश इसे स्थगित किया गया है। जिन उम्मीदवारों का 24 से फिजिकल था उन्ही का स्थगित हुआ है ऐसा नहीं है, यह सभी उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित हुआ है. जिसका मई में था उनका भी। इसके बारे में विभागीय सुचना तो नहीं आया है लेकिन, जिनका भी शारीरिक दक्षता परीक्षा था उनके पास ईमेल के माध्यम से यह सुचना विभाग के माध्यम से दिया जा रहा है। कुछ टाइम में इसका विभागीय अधिसूचना भी आ जायेगा।
अभी जो प्रवेश पत्र डाउनलोड किये थे, वो अब मान्य नहीं होगा ? शारीरिक दक्षता परीक्षा ( Physical Test ) की नई तारीख आने पर पुनः Admit Card को डाउनलोड करना पड़ेगा और नया प्रवेश पत्र ही मान्य होगा।
विभागीय अधिसूचना देखे || वेबसाइट
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े ⇒ ग्रुप 01 में जुड़े
पोस्ट को अपने मित्रो के साथ शेयर करे निचे बटन के माध्यम से
Leave a Comment