SSC CHSL Admit Card Tier I Exam 2020 | प्रवेश पत्र 2020

ssc chsl 2020 admit card download

SSC CHSL 10+2 Admit Card Tier I Exam 2020 – कर्मचारी चयन आयोग ने 2019 में भर्ती पदों के लिए आवेदन मंगाए थे जो की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण परीक्षा में रोक लगा दिया था। लेकिन 01 अक्टूबर 2020 से उम्मीदवार अपना Admit Card अपने क्षेत्र के हिसाब से डाउनलोड कर सकते है।

हम यहाँ आपको हमारे छत्तीसगढ़ रीजन के प्रवेश पत्र कैसे निकले के बारे में बताएँगे। और कब अपने परीक्षा फॉर्म को जमा किये अंतिम तिथि कब रहा ये सब जानकारी आपको दिया जायेगा।

SSC CHSL Admit Card टियर 1 परीक्षा 2020 

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हुआ 03 दिसंबर 2019
ऑनलाइन की आखिरी तिथि 10 जनवरी 2020
पेमेंट की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2020 को
प्रारंभिक  परीक्षा तिथियां 16 से 19 मार्च और 20 से 27 मार्च 2020 से
प्रवेश पत्र 04 मार्च 2020
संशोधित परीक्षा तिथियां  12 से 21 अक्टूबर 2020 
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 01 अक्टूबर 2020 से प्रारम्भ 
एसएससी प्रवेश पत्र Admit Card डाउनलोड करे CG & MP :- क्लीक 
विभागीय विज्ञापन एसएससी 2019 – 20  क्लिक 
विभागीय वेबसाइट  क्लिक 

परीक्षा निर्देश एसएससी 2020 

  1. सभी उम्मीदवार ध्यान रखे की एडमिट कार्ड निर्धारित समय तक उपलब्ध रहेंगे अतः जल्दी से डाउनलोड कर लेवे।
  2. अपना परीक्षा का स्थान सुनिश्चित कर ले।
  3. परीक्षा सेण्टर में जाने से पहले महामारी के दिशा निर्देश का जरूर पालन करे।
  4. अपने साथ मास्क और गमछा अवश्य ले जाये।
  5. दुरी बना कर रहे किसी से ज्यादा वार्तालाप न करे।
  6. परीक्षा केंद्र में परीक्षा होने से 1 घंटा पहले पहुँच जाये।
  7. अगर आपके प्रवेश कार्ड में कोई त्रुटि है तो उसे अपने रीजन के ऑफिसर को मेल या कॉल करके बता सकते है।
  8. पुराना जो अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड किये थे वे अभी नहीं चलेगा।
  9. नया प्रवेश पत्र मान्य होगा।
  10. अगर प्रवेश कार्ड SSC CHSL 10+2 Admit Card Tier I Exam 2020 निकालने में दिक्कत हो तो हमें कमेंट कर बता सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे।
  11. सभी उम्मीदवार को एसएससी परीक्षा की सुभकामनाये। fromcg job alert

Leave a Comment