Sahkari Samiti Bhanupratappur Bharti 2022-2023 : जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित पूर्व भानुप्रतापपुर जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.) के अन्तर्गत आने वाली प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति कोदापाखा एवं कच्चे के रिक्त प्रबन्धक की भर्ती हेतु अधोहस्ताक्षरकर्ता कार्यालय में आवेदन आमंत्रित किया जाता है :-
Sahkari Samiti Bhanupratappur Recruitment Details 2022-2023
समिति का नाम | पदनाम | संख्या | वेतनमान |
01. कोदापाखा | प्रबंधक | 01 | 20,000 /- रूपये |
02. कच्चे | प्रबंधक | 01 | 20,000 /- रूपये |
प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति-कोदापाखा एवं कच्चे के अंतर्गत आने वाले संग्राहक परिवार के सदस्य ही दिनांक 30.12.2022 से 04.01.2023 तक आवेदन फ़ार्म जिला यूनियन पूर्व भानुप्रतापपुर में कार्यालयीन समय पर प्राप्त कर सकते है, इसके लिए संग्रहण पारिश्रमिक कार्ड की छायाप्रति देना होगा, इसी प्रकार आवेदन पत्र दिनांक 05.01.2023 से 08.01.2023 तक कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर जमा कर सकेंगे।
नियुक्ति हेतु अनिवार्य निर्धारित योग्यता एवं अहर्ताएं :-
- आवेदक को न्यूनतम हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होना चाहिए किन्तु स्नातक आवेदकों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जावेगी.
- आवेदक को सम्बंधित समिति क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा.
- आवेदक को सम्बन्धी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार का सदस्य होना चाहिए जिसने नियुक्ति के पूर्व के 05 वर्षो में से कम से 03 वर्षो में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दुपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो.
- आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान ज्ञान होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर लिया हो एवं 35 वर्ष की आयु पूरी न की होनी चाहिये, शासन के नियमानुसार अनु जाती / अनु जनजाति / महिला / भू पु सैनिक को आयु सीमा में छूट प्राप्त होगी।
टीप : – भर्ती से सम्बंधित विस्तृत जानकारी एवं प्रबंधक भर्ती फॉर्म कार्यालय से प्राप्त करे
प्रबंध संचालक, जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, पूर्व भानुप्रतापपुर छग.
Leave a Comment