Residential Hostel Dantewada Recruitment 2024: समावेशी शिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चो को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने एवं बाधारहित सुविधायुक्त आवासीय सुविधा देने के उद्देश्य से संचालित सक्षम आवासीय परिसर 01 एवं 02, जवांगा विकासखंड गीदम जिला दंतेवाड़ा में विभिन्न पदों की पूर्ति हेतु अस्थाई नियुक्ति की जानी है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 20.06.2024 तक है।
Vacancy Details Residential Hostel Dantewada Bharti 2024
शिक्षक ( बौद्धिक मंदता ) – 02 पद
विशेष शिक्षक ( दृष्टि बाधित ) – 03 पद
विशेष शिक्षक (श्रवण बाधित ) – 03 पद
फिजिओथेरेपिस्ट – 02 पद
स्पीच थेरेपिस्ट – 02 पद
ओक्कुपेसनल थेरेपिस्ट – 01 पद
ऑडिओलॉजिस्ट – 01 पद
संगीत शिक्षक – 01 पद
सहायक ग्रेड 03 – 02 पद
वाहन चालक 02 पद
इन्हे भी देखे – वन विभाग ड्राइवर भर्ती 2024
शैक्षणिक योग्यताएँ
- 10वी / 12वी / स्नातक / स्नातकोत्तर / बीड / डी एड की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
आयु – सीमा
अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 31/03/2024 के अनुसार करे –
- आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि | 10/06/2024 |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 10/06/2024 |
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि | 20/06/2024 |
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- अंकसूची
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।
आवेदन शुल्क
- नहीं लगेगा।
आवेदन कैसे करे ?
उक्त पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 20/06/2024 की संध्या 05 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर आवेदित पद का नाम लिखा हो, आवेदन जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कलेक्टर परिसर ( पुराना कलेक्ट्रेट ) जिला – दंतेवाड़ा छग पिन कोड – 494449 के पते पर प्रेषित करना होगा। आवेदन को स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक / साधारण डाक / कोरियर के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे।
वेतनमान
6000 से 20000 रूपये तक वेतन प्रतिमाह मिलेगा।
महत्वपूर्ण लिंक्स
आवेदन फॉर्म | यहाँ देखे |
विभागीय विज्ञापन | अधिसूचना देखे |
विभागीय वेबसाइट | Click Here |
चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?
- प्रमाण पत्रों के अंको
- लिखित / कौशल / साक्षात्कार
- स्कील टेस्ट
- मेरिट सूची
- इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert