Raipur SECR Recruitment 2020 – Raipur Railway में भर्ती

raipur secr recruitment 2020

Raipur SECR Recruitment 2020 – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल तथा वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में अप्रेंटिस के विभिन्न ट्रेडो में विभिन्न पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। वर्ष 2020 – 21 Apprentice के लिए यह भर्ती प्रक्रिया Raipur SECR Recruitment में आवेदन के इक्षुक उम्मीदवार, जो रेलवे के क्षेत्र ने अपना भविष्य बनाना चाहते है, वे शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा जैसे जानकारी का अवलोकन करके Raipur South East Central Railway भर्ती में शामिल हो सकते है। यह vacancy Railway के Official Website https://apprenticeshipindia.org/  में जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है।

आवेदन को 02 नवंबर 2020 से 01 दिसम्बर 2020 तक रात 11 : 59 बजे तक ऑनलाइन के माध्यम से भरा जा सकता है। विभागीय वेबसाइट  माध्यम से।

Raipur South East Central Railways Recruitment 2020

रायपुर मंडल में रिक्तियों की संख्या / पदों की संख्या ( ट्रेड के अनुसार )

Raipur मंडल की रिक्तियाँ :- 

  1. वेल्डर
  2. टर्नर
  3. फिटर
  4. इलेक्ट्रीशियन
  5. स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी )
  6. स्टेनोग्राफर ( हिंदी )
  7. हेल्त एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर
  8. कंप्यूटर ऑपरेटर
  9. मशीनिस्ट
  10. डीजल मेकेनिक
  11. मेकेनिक रेफ्रिजरेटर एंड एयर कंडीशनर
  12. मेकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स

पदों की  संख्या / Number of Vacancy 

ट्रेड नाम  अना.  ईडब्लूएस अपिव  अजा  अजजाति  कुल  दिव्यांग  भूपुसै 
वेल्डर 19 05 14 08 04 50 02 05
टर्नर 09 03 07 04 02 25 01 03
फिटर 19 05 14 08 04 50 02 05
इलेक्ट्रीशियन 19 05 14 08 04 50 01 05
स्टेनो अंग्रेजी 01 00 01 00 00 02 00 00
स्टेनो

हिंदी

01 00 01 00 00 02 00 00
हेल्त एंड सेनेटरी

इंस्पेक्टर

02 00 01 00 00 03 00 00
कोपा 03 01 02 01 01 08 00 01
मशीनिस्ट 03 01 03 02 01 10 0 01
डीजल मेकेनिक 06 02 04 02 01 15 01 02
मेकेनिक

रेफ्रिजरेटर एंड एयर

कंडीशनर

03 01 03 02 01 10 00 01
मेकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स 12 03 08 05 02 30 01 03
कुल Total 97 26 72 40 20 255 09 26

वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में रिक्तियां:-

फिटर

वेल्डर

मशीनिस्ट

इलेक्ट्रीशियन

मोटर मेकेनिक

टर्नर

स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी )

स्टेनोग्राफर ( हिंदी )

पदों की  संख्या / Number of Vacancy 

ट्रेड  अना ईडब्लूएस अपिव  अजा  अजजाति  कुल  दिव्यांग  भूपुसै 
फिटर 28 07 19 10 05 69 03 07
वेल्डर 28 07 19 10 05 69 03 07
मशीनिस्ट 02 00 01 01 00 04 00 00
इलेक्ट्रीशियन 04 01 02 01 01 09 00 01
मोटर मेकेनिक

 

02 00 01 00 0 03 00 0
टर्नर 01 00 01 0 0 02 00 0
स्टेनोग्राफर ( हिंदी) 01 0 00 0 00 01 0 0
स्टेनोग्राफर ( अंग्रेजी ) 01 0 00 0 00 01 0 0
कुल Total 67 15 43 22 11 158 06 15
Raipur मंडल के मांग के आधार पर उक्त पदों की गणना की गयी है।

Raipur SECR Recruitment Qualification:- 

  • उम्मीदवार को 10 + 2 शिक्षा पद्धति के तहत 10वी मैट्रिक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से आईटीआई की परीक्षा सम्बंधित ट्रेड में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आईटीआई की सर्टिफिकेट ncvt या scvt जो भी मांगी गयी हो वह होना चाहिए।

Age – Limit Raipur SECR Recruitment :-

आयु सीमा की गणना 01 /07 /2020 की स्थिति में करे –

  • न्यूनतम आयु – 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 24 वर्ष
  • अधिकतम आयु में अनु जाति /जनजाति के उम्मीदवारों को 05 वर्ष की छूट और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्षो की छूट तथा दिव्यांग और भूतपूर्व सैनिक के उम्मीदवारों को 10 वर्ष का छूट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियां 

  • प्रारम्भिक तिथि – 02 /11 /2020
  • अंतिम तिथि – 01 /12 /2020
  • अंतिम तिथि को सांय 11 : 59 मिनट तक आवेदन स्वीकार किया जायेगा।

संविदा :- चयनित उम्मीदवार को अनुबंध देना होगा या यदि वह नाबालिक है तो उसके अभिभावक को नियोक्ता के द्वारा जारी शिक्षुता के अनुबंध में पालक / अभिभावक का हस्ताक्षर किया जाना है।

चिकित्सा परिक्षण :- चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिस भर्ती Raipur SECR Recruitment 2020 हेतु शैक्षणिक योग्यता के साथ स्वास्थ्य परिक्षण का सर्टिफिकेट भी लाना आवश्यक है। यह प्रमाण पत्र केंद्र या राज्य के सहकारी संस्था के मुख्य चिकिस्ता अधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए। सहायक अधिकारी का हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र मान्य नहीं किया जायेगा।

महत्वपूर्ण link :-

सहायता हेतु Raipur SECR Recruitment 2020:-

  1. दूरभाष संख्या – 0771 – 2252294 अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय 09 :30 से 06 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।
  2. कार्यालय का पता – वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर वॉल्टेयकर गेट के निकट, रायपुर छत्तीसगढ़ पिन कोड -492008 . Raipur SECR Recruitment के अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का जरूर अवलोकन करे।

Leave a Comment