PRSU Supplementary Exam Form 2021 पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, पूरक परीक्षा फॉर्म जारी कर दिया है। जो अभ्यर्थी बी ए / बी ए क्लासिक्स / बीकॉम / बीएससी / बीएससी ( होम साइंस ) / बी सी ए भाग 01, भाग 02 और भाग 03 एवं बेचलर ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन ( बी पी ई ) भाग एक, दो, तीन एवं चार के नियमित / भूतपूर्व / अमहविद्यालयीन परीक्षार्थी जो पूरक परीक्षा 2021 की पात्रता रखते है, वे विश्वविद्यालय के ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट http://www.prsuuniv.in/ में जाकर Supplementary Exam Form 2020-2021 भर सकते है। इसका विवरण निचे दिया गया है :-
संछिप्त विवरण PRSU Supplementary Exam Form 2021
पूरक – परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की तिथियां निम्न है –
आवेदन विवरण |
निर्धारित तिथियां |
पूरक परीक्षार्थीयो द्वारा ऑनलाइन से सम्पूर्ण शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन जमा करने की शुरुवात और अंतिम तिथि :- | प्रारंभ तिथि 28 / 01 / 2021
अंतिम तिथि 07 / 02 / 2021 तक |
विलम्ब शुल्क 100 रूपये प्रतिदिन के अनुसार सम्पूर्ण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :- | 08 / 02 / 2021 से परीक्षा प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व तक। |
परीक्षा शुल्क विवरण PRSU Supplementary Exam Form :-
|
आवेदन फीस को जमा करने का मोड :- परीक्षार्थी आवेदन फीस को डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते है। आवेदन फॉर्म को भरने में किसी भी प्रकार से समस्या आती है तो मोबाइल नंबर – 9304963349 या विभाग के ईमेल एड्रेस [email protected] में अपनी समस्या को भेजकर समाधान पा सकते है।
परीक्षा हेतु अधिसूचना देखने के लिए विभागीय वेबसाइट में जाये – क्लिक करे
इन्हे भी देखे – परसु का रिजल्ट कैसे देखे
पूरक परीक्षा फॉर्म कैसे भरे ?
आप घर बैठे कंप्यूटर या लैपटॉप की सहायता से या साइबर कैफ़े से फॉर्म भर सकते है वो भी आसान तरीको से जो निम्न है –
- सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट http://www.prsuuniv.in/ में जाना है।
- इसके बाद आपको Create User ID में जाना है।
- मांगी गयी जानकारी भरकर पंजीयन ( Sign UP ) कर लेना है।
- अब पुनः लॉगिन पेज में जाकर अपने बनाये हुए लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना हैं।
- लॉगिन करते ही आपके सामने Exam Form भरने का विकल्प दिख जायेगा उसमे क्लिक करके जो भी विषय में आप पूरक है उसको सेलेक्ट कर फॉर्म भर लेना है।
- परीक्षा केंद्र का चयन कर लेना है।
- अंतिम में आपको परीक्षा फॉर्म शुल्क भुगतान का विकल्प आएगा इसमें जाकर अपने सुविधा के हिसाब से भुगतान कर लेना है।
- भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी को निकालकर अपने पास रख लेना है।
- महाविद्यालय में हार्ड कॉपी जमा हेतु निर्देश :-
- आपने जिस भी कॉलेज में अपनी PRSU Supplementary Exam Form 2020-2021 हार्ड कॉपी को जमा करना है उसके साथ मांगी गयी सम्पूर्ण दस्तावेज की छायाप्रति संलंग्न करके 30 रूपये शुल्क के साथ जमा कर सकते है।
1 thought on “PRSU Supplementary Exam Form 2021 | पंडित रविशंकर पूरक परीक्षा फॉर्म”