Prsu Semester Exam Online 2021 : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर अब सभी आगामी सेमेस्टर परीक्षाओ का आयोजन ऑनलाइन / ब्लेंडेड मोड में आयोजित किया जायेगा PRSU ने विद्यार्थियों की मांग पूरी कर दी है। । 02 सितम्बर 2021 को हुए बैठक में परीक्षा समिति ने यह निर्णय लिया है। परीक्षार्थियों ने अब राहत भरी साँस ली है। जानिए क्या – क्या निर्देश दिए है परीक्षा के सम्बन्ध में –
Full Details Prsu Semester Exam Online Notification 2021
परीक्षा का नाम :- | पंडित रविशंकर सेमेस्टर परीक्षा 2021 |
परीक्षा सत्र :- | 2021-22 |
परीक्षा मोड :- | ऑनलाइन / ब्लेंडेड मोड |
प्रश्न पत्र वितरण समय :- | 12:00 बजे से |
विभागीय वेबसाइट :- | www.prsu.ac.in |
- निर्धारित किये गए तिथि में ही आगामी परीक्षाओ को संपन्न किया जायेगा।
- सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं ऑनलाइन / ब्लेंडेड मोड में आयोजित कराया जायेगा।
- 12.00 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रश्न – पत्र ऑनलाइन के माध्यम से विश्वविद्यालय / महाविद्यालय के वेबसाइट में अपलोड किया जायेगा
- परीक्षार्थियों को अपना उत्तर – पुस्तिका जिस दिन परीक्षा है, उसी दिन जमा कर सकते है, या फिर अगले दिन 12.00 बजे तक जमा कर सकते है।
- अगर कोई परीक्षार्थी निर्धारित समय में उत्तर – पुस्तिका जमा नहीं करते है तो उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वं परीक्षार्थी की रहेगी।
- परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र से ही उत्तर – पुस्तिका ले और परीक्षा केंद्र में ही जमा करे।
- उत्तर – पुस्तिका का वितरण महाविद्यालय द्वारा किया जायेगा। इसलिए महाविद्यालय से संपर्क में रहे
- उत्तर – पुस्तिका के कवर पेज को विभागीय वेबसाइट में अपलोड किया जायेगा
- प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन मुख्य परीक्षा के बाद संपन्न होगी।
- Prsu Semester Exam Online 2021 की अधिक जानकारी के लिए अपने परीक्षा केंद्र से संपर्क स्थापित कर सकते है।
- परसु के सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम देखे – क्लिक