Prsu Online Admission Form 2024-25 | पंडित रविशंकर शुक्ल वि.वि. प्रथम वर्ष ( BA B.COM BSC, BCA, DCA, PGDCA ) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म चालू

Prsu Online Admission Form 2024-25 : पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से सम्बंधित सभी महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से प्रारम्भ कर दिया गया है। जो छात्र – छात्रायें 12वी की कक्षा उत्तीर्ण कर लिए है, वे स्नातक / डिप्लोमा के प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। आवेदन फॉर्म को यूनिवर्सिटी के वेबसाइट http://www.prsuuniv.in/ के माध्यम से भरा जा सकता है। आवेदन फॉर्म कैसे भरे ? घर बैठे भी आप इस आवेदन फॉर्म को कंप्यूटर और मोबाइल से भर सकते है। उसकी विस्तृत विवरण निचे दिया गया है –

Prsu Online Admission Form 2024-25

Prsu Online Admission Form 2024-25

प. रविशंकर यूनिवर्सिटी प्रथम वर्ष प्रवेश सुचना 

 फॉर्म का नाम  प्रथम वर्ष प्रवेश ( BA B.COM BSC, BCA, DCA,  PGDCA ) ETC.
 विश्वविद्यालय का नाम पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर छग.
 प्रवेश परीक्षा का नाम स्नातक / डिप्लोमा
 शैक्षणिक वर्ष 2024-25
 ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 17/06/2024 से 25/07/2023 तक
 ऑनलाइन आवेदन लिंक क्लिक करे 
 नोटिफिकेशन प्रथम वर्ष प्रवेश क्लिक करे 
 विभागीय वेबसाइट prsu.ac.in/

ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  1. सबसे पहले वेबसाइट http://www.prsuuniv.in/ में जाना है
  2. इसके बाद एडमिशन लॉगिन में जाना है
  3. इसके बाद आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुल कर आ जायेगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है –
  4. इसके बाद आपको रजिस्टर न्यू यूजर में जाना है
  5. आपके सामने यूजर नाम और पॉसवर्ड बनाने का विकल्प दिखने लगेगा जैसा की निचे दिखाया गया है
  6. पहले विकल्प में आपको आपका पूरा नाम डालना है
  7. इसके बाद यूजर नाम में आपके 12वी के रोल नंबर को डालना है
  8. इसके बाद आपको पासवर्ड में आपका जन्म तिथि को डालना है जो आपका पासवर्ड रहेगा
  9. अगले चरण में आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना है
  10. अब आपको Sign Up में क्लिक कर देना है
  11. जिस मोबाइल नंबर को अपने डाला है उसमे वेरिफिकेशन कोड आएगा उसे डाल कर वेरीफाई कर लेना है
  12. अब आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  13. उसमे मांगी गयी जानकारी जैसे –
  14. माता, पिता का नाम
  15. श्रेणी
  16. आधार कार्ड नंबर
  17. आपके स्थाई पते का विवरण
  18. आपके 10वी 12वी की अंकसूची की कॉपी को संलग्न करना है और उसका विवरण डालना है
  19. अगले चरण में आप जिस भी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है उसे सेलेक्ट करके सेव कर लेना है
  20. भरे हुए आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी के प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लेना है
  21. अब कॉलेजो द्वारा मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा अगर आपका नाम आता है तो आप निर्धारित किये गए तिथि तक सम्बंधित विभाग में जाकर प्रवेश ले सकते है
  22. प्रवेश के लिए आपके सभी दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति को साथ लेकर जाये और निर्धारित शुल्क को भी
  23. प्रवेश सम्बन्धी जानकारी के लिए अपने महाविद्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते है जहां से आप प्रवेश लेना चाहते है।

इन्हे भी देखे – 01. सीजी आईटीआई ऑनलाइन प्रवेश 2024

02. छत्तीसगढ़ के सरकारी नौकरी अपडेट देखे 2023 

Join Our Telegram Grouphttps://t.me/cgfreejobalert

Leave a Comment