Prsu Answer Sheet Submission पंडित रविशंकर शुक्ल वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाकॉलेज में कैसे जमा करे ये सभी जानकारियाँ :-
Prsu Answer Sheet Submission पीजी कॉलेज धमतरी में उत्तर पुस्तिका जमा कैसे करे 2020 -21 :-
- परीक्षार्थी ध्यान दे कि पीजी कॉलेज धमतरी ने अपने परीक्षा केंद्र के उम्मीदवार के लिए नोटिस जारी किया है।
- जानकारी के मुताबिक और परसु के नोटिफिकेशन के आधार पर पहले जो प्रक्रिया था वैसा ही रहेगा।
- लेकिन बात है की दूसरे विकल्प का क्या है Prsu Answer Sheet Submission –
- तो इसमें आपको अपने उत्तर पुस्तिका को कॉलेज में जमा करने की सुविधा प्रदान किया जा रहा है जो छात्र हित में है।
- स्पीड पोस्ट और कॉलेज में जाकर आप लोग उत्तर पुस्तिका को बंद लिफाफे में भरकर प्रेषित कर सकते है।
- लिफाफे के ऊपर आपको रोल नंबर और कक्षा को अंकित करना आवश्यक है।
- सभी परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद आपको 05 दिन के भीतर उत्तरपुस्तिका जमा करना आवश्यक है।
- परीक्षार्थी अपने सभी उत्तरपुस्तिका को स्कैन कर भविष्य के लिए रख लेवे मोबाइल में।
- इस जानकारी को कॉलेज के साइट से देखने के लिए क्लिक करे – क्लिक।
- विश्वविद्यालय के साइट में नोटिस देखे – क्लिक।
- सभी परीक्षार्थी अपने Answer Sheet को व्यवश्थित कर लिफाफे में रखे।
- कॉलेज में जमा करते समय मास्क का उपयोग और सामाजिक दुरी बनाकर रखे।
- उत्तरपुस्तिका जमा करने के बाद परीक्षा केंद्र से चले जाये अनावश्यक भीड़ जमा न करे।
- सभी छात्र – छात्राये Prsu Answer Sheet Submission 2020 के दिशा – निर्देश का पालन जरूर करे।
- किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने विभागीय शिक्षक से संपर्क कर सकते है।
- निश्चित समय सीमा में जमा नहीं होने पर परीक्षार्थी स्वं इसका जिम्मेदार होगा।
- सभी परीक्षार्थी विभागीय सुचना का अध्ययन कर लेवे जिससे उन्हें भविष्य में कोई परेशानी न आये।
- अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।
very good