Prsu Annual Exam Idea 2020 | पंडित रविशंकर शुक्ल परीक्षा कैसे होगा

prsu annual exam idea

Prsu Annual Exam Idea 2020: पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में वार्षिक परीक्षा कैसे होगा यह प्रश्न सभी विद्यार्थीओ के मन में होगा लेकिन खबर आई है की रविशंकर के कुलपति ने कहा है की सभी परीक्षाओं, जैसे फाइनल ईयर और प्राइवेट के सभी कक्षाओं की परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से होगा। इसमें सभी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र ईमेल, व्हॉट्स एप्प, कॉलेज के वेबसाइट और अपने स्टूडेंट लॉगिन में भी जाकर प्रश्न पत्र देख सकते है।

exam Prsu notice 2020: 25 सितम्बर से सभी बचे हुए कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा की घोषणा विश्वविद्यालय द्वारा कर दी गयी है और इसके साथ ही साथ में टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। 10 सितम्बर 2020 को यह अधिसूचना जारी हुआ है।

Prsu time Table 2020: आप टाइम टेबल को विभागीय वेबसाइट में जाकर देख सकते है जिससे आपको परीक्षा सम्बन्धी दिशा निर्देश का सम्पूर्ण विवरण पता लग जायेगा। कुछ बेसिक जानकारी निचे दिया हुआ है उसी के आधार पर वार्षिक परीक्षा 2020 का आयोजन किया जायेगा अतः अवलोकन कर लेवे।

अब बात है उत्तर पुस्तिका कहा से मिलेगा – उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र में मिलेगा जहाँ आपका सेंटर बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में आपको सभी विषयो की उत्तर पुस्तिका को शिक्षक आपका रोल नंबर और अपना हस्ताक्षर करके आपको दे दिया जायेगा उसके बाद जिस दिन आपका परीक्षा रहेगा उस दिन उस उत्तर पुस्तिका का उपयोग करेंगे।

पंडित रविशंकर शुक्ल Prsu Annual Exam Idea 2020

  • जिस दिन जिस विषय की परीक्षा का आयोजन होगा उस दिन परीक्षा से आधे घंटे पहले प्रश्न पत्र दे दिया जायेगा।
  • प्रश्न पत्र ईमेल, व्हॉट्स एप्प, स्टूडेंट आईडी लॉगिन, कॉलेज के वेबसाइट इत्यादि में अपडेट कर दी जाएगी।
  • तीन घंटे की परीक्षा होगी।
  • दो घंटे में उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा।
  • उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र में जमा करना होगा।
  • स्कैन करके भी विश्वविद्यालय या परीक्षा केंद्र के ईमेल या व्हॉट्स एप्प में उत्तर पुस्तिका जमा कर सकते है। बाद में हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है यूनिवर्सिटी को।
  • ध्यान रहे की समस्त दस्तावेज में अपनी जानकारी सही – सही भरे।
  • कुछ भी समस्या आती है तो परीक्षा केंद्र में सम्पर्क करे।
  • समय – सीमा का ध्यान रखे।
  • अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट Prsu Annual Exam Idea के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करते रहे।

परीक्षा से पहले क्या करे 

  • परीक्षा से पहले कॉलेज में मंगाए गए जानकरी को भरे।
  • उसके बाद महाविद्यालय के वेबसाइट में जाकर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को कन्फर्म करे।
  • नियमित रूप से न्यूज़ पेपर का अध्ययन करते रहे जिससे आपको जानकरी मिलती रहे।
  • अपने मोबाइल में गूगल क्रोम, कैमरा और व्हॉट्स एप्प को को अपडेट रखे।
  • Prsu Annual Exam Idea 2020 पाने के लिए हमारे वेबसाइट को डेली विसिट कर सकते है

15 thoughts on “Prsu Annual Exam Idea 2020 | पंडित रविशंकर शुक्ल परीक्षा कैसे होगा”

  1. अगर हमारे पास speed post की सुविधा न हो तो क्या करे sir maidam कृपया बताइये

    Reply
  2. Sir humara clg agar alag jagah me hai dur hai aur hum alg jagah par rahte hai to answer sheet kaise milega hume

    Reply
    • apko to ans.sheet ke liye college jana hi padega uske baad apke email ya whatsapp ke madhyam se que.paper aayega tab aap scan karke ans.sheet ko mail ya whatsapp me prsu ko bhej sakte hai baad me aap ans.sheet ko prsu ko preshit kar sate hai

      Reply
  3. Agar koi exam centre se bahut door hai lagbhag 200 – 300 km toh wo answer sheet kaise lega kya aap ba[a sakte hai

    Reply
  4. Agar koi exam centre se bahut door hai lagbhag 200 – 300 km toh wo answer sheet kaise lega kya aap ba[a sakte hai
    Iska answer dijiye sir

    Reply
    • सही सवाल है आपका आप कॉलेज में बात कीजिये क्या करना है वो जरूर कोई सुझाव देंगे मेरे हिसाब से आप को कॉलेज जाना पड़ेगा यही उचित है

      Reply
  5. माननीय महोदय जी 2016 में रेगुलर विद्यार्थी के रूप में वीर सुरेन्द्र साह महाविद्यालय में B.Com प्रथम वर्ष परीक्षा में उर्तीण हुई रोल नंबर 382562 है पारिवारिक कारणों से 2017 से 2020 तक कोई भी संस्था में प्रवेश नही ली हूँ लेकिन इस वर्ष 2020-2021 की परीक्षा में B.Com द्वितीय प्रावेट विद्यार्थी के रूप में सम्मिलित होना चाहती हूँ इस वर्ष की परीक्षा में शामिल होने के लिए मैंने नया आईडी बनाया गया परीक्षा फार्म भरने के लिये login करने पर जब प्रथम वर्ष का रोल नंबर डाला जा रहा है तो रोल नंबर गलत है युनिवर्सिटी से सम्पर्क करने को कहा गया मेरे द्वारा युनिवर्सिटी हैल्प लाईन में फोन किया गया तो कहा गया कि गेप सर्टीफिकेट को युनिवर्सिटी में अपडेट करना पड़ेगा फिर आप फार्म भर पायेगे कहा गया रायपुर में बढ़ते कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थीयों का प्रवेश युनिवर्सिटी में निर्शेद है ऐसे में किस तरह सर्टीफिकेट अपडेट किया जाये पहले फार्म भरने के बाद गेप सर्टीफिकेट की जांच होती थी लेकिन अब फार्म भरने के लिए गेप सर्टीफिकेट को अपडेट करना पड़ेगा ऐसा युनिवर्सिटी हैल्प लाईन में कहा जा रहा है ऐसे ही समय अवधि कम है
    महोदय जी से निवेदन है कि मेरे भविष्य को ध्यान में रखते हुवे मेरी समस्या का निदान कर आनलाईन परीक्षा फार्म में जो दिक्कत आ रही है उसे दूर करे एंव मुझे वर्ष 2020-21 में B.com द्वितीय वर्ष की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे

    Reply
    • Dear, aap chinta na kare prsu ke helpline me contact kare ya apne college ke exam department ko suchit kar samasya ko bataye. apko mai salah dena chahunga ki aap prsu ko ek letter likhe exam department me aur apni problem ko bataye vo jarur ans. denge.

      Reply

Leave a Comment