Prsu Annual Exam Form 2021 Online पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, छग. ने स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा के वार्षिक परीक्षा फॉर्म Annual Exam मुख्य परीक्षा 2021 के लिए Regular, Private, Ex – Regular, Supplementary नियमित / प्राइवेट / भूतपूर्व / पूरक के लिए ऑनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में तिथि की घोषणा कर दी है। जो छात्र – छात्राये वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र है, वे समस्त जानकारी का अध्ययन कर विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल http://www.prsuuniv.in/ में जाकर आवेदन फॉर्म को भर सकते है।
New Update 22 May 2021 Fill Exam Form Date Extended 30 May 2021 – See Notice
नवीनतम अधिसूचना जारी होने की तिथि – 17 मई 2021
⇒ वार्षिक परीक्षा BA, B.COM, BSC, BHSC, BCA, BPE के हाल ही में पूरक परीक्षा के परिणाम जारी हुए है, ऐसे छात्र – छात्रायें वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन पोर्टल ( Prsu Online Portal ) दिनाँक 18-05-2021 से 22-05-2021 तक खोली जा रही है। वे अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे नियमित शुल्क के साथ।
⇒ जो परीक्षार्थी किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो गए है वे 1500 रूपये विलम्ब शुल्क के साथ 22-05-2021 तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए विभाग के वेबसाइट का अवलोकन जरूर करे।
अधिसूचना 17 May 2021 –
Prsu Annual Exam Form 2021 Online आवेदन फीस और तिथियां की जानकारी
- निर्धारित शुल्क के साथ ( बिना विलम्ब शुल्क के ) ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि – 18-05-2021 से 22-05-2021 तक
- निर्धारित शुल्क एवं 1500 /- रूपये विलम्ब शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि – 18-05-2021 से 30-05-2021 तक
पंडित रविशंकर परीक्षा शुल्क का विवरण –
- बी ए / बी ए क्लासिक / बीकॉम – ( नियमित = 1100 ), ( प्राइवेट = 1610 ), ( भूतपूर्ण = 1100 ), ( पूरक = 820 )
- बीएससी / बीएससी होम साइंस – ( नियमित = 1130 ), ( प्राइवेट = 1610 ), ( भूतपूर्ण = 1130 ), ( पूरक = 1075 )
- बी सी ए – ( नियमित = 1810 ), ( भूतपूर्ण = 1810 ), ( पूरक = 1075 )
- एम ए / एम कॉम / एमएससी गणित प्राइवेट – ( प्राइवेट = 1610 ), ( भूतपूर्ण = 1610 )
- यूरोपियन भाषा – ( नियमित = 990 ), ( भूतपूर्ण = 990 )
- सर्टिफिकेट कोर्स – ( नियमित = 1190 ), ( भूतपूर्ण = 1190 )
- होटल मैनेजमेंट / पर्सनल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल रिलेशन / गाइडेन्स एंड काउंसलिंग – ( नियमित = 1190 ), ( भूतपूर्ण = 1190 )
- बी लिब आई एस सी – ( नियमित = 1085 ), ( भूतपूर्ण = 1085 )
- बी पी ई – ( नियमित = 2095 ), ( भूतपूर्ण = 2095 ), ( पूरक = 1120 )
- विवाह के उपरांत / नाम उपनाम केवल महिलाओ के लिए – 180 रूपये
- संकाय परिवर्तन शुल्क – 120 रूपये
- विषय / प्रश्न पत्र परिवर्तन शुल्क – 120 रूपये
Prsu Annual Exam Form 2021 भुगतान का माध्यम –
- आवेदन शुल्क को परीक्षार्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
- अधिक जानकारी के लिए परसु के विभागीय वेबसाइट का अध्ययन कर सकते है।
परसु वार्षिक परीक्षा आवेदन फॉर्म कैसे भरे
- सबसे पहले विश्वविद्यालय के विभागीय साइट http://www.prsuuniv.in/ में जाना है
- इसके बाद Create User में जाकर आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर लेना है
- पुनः होम पेज में जाकर लॉगिन Login कर लेना है
- लॉगिन करने के बाद Annual Exam Form 2021 का विकल्प दिखेगा
- इसमें जाने के बाद अपना समस्त आवेदन Application Form फॉर्म भर लेना है
- समस्त दस्तावेजों Documents की छायाप्रति संलग्न कर लेना है
- हार्ड कॉपी को प्रिंट करके अपने परीक्षा केंद्र Exam Center में जमा कर देना है
- अगर आपको ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने में कोई परेशानी आती है तो 9304963349 एवं 7091874603 पर अपनी समस्या का समाधान ले सकते है।
- परसु का रिजल्ट कैसे देखे
ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु वेबसाइट में जाये – क्लिक करे
आपको इस लेख में Prsu Annual Exam Form Online 2021 की सभी जानकारी जैसे आवेदन फीस, फॉर्म कैसे भरे और तिथियां की जानकारी बताई गयी है। अगर आप कुछ भी जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते है। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे। इस बार परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जायेगा। अभ्यर्थी कवर पेज और अन्य विषय वस्तु जैसे प्रवेश पत्र एवं तिथियां की जानकारी भी ऊपर देख सकते है।
Sir supply last chance ka exam bhi online hoga?
ha
Sir online form fill karne ke baad kab tak hard copy collage me jama kar skte hai
shayad 1, 2 din me