PG College Dhamtari Annual Exam 2020 | धमतरी पीजी कॉलेज में परीक्षा सुचना

PG College Dhamtari Annual Exam Notice 2020 : बी. सी. एस. शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के BA, बीकॉम, बीएससी, BCA के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर सेमेस्टर कक्षाओं के द्वितीय /चतुर्थ सेमेस्टर एवं ATKT . LLB भाग एक /दो /तीन के द्वितीय सेमेस्टर एवं ATKT के प्रथम सेमेस्टर परीक्षा , PGDCA एवं DCA के द्वितीय सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर के पूर्व एवं अंतिम वर्ष के स्वाध्यायी परीक्षार्थी को सूचित किया जाता है कि शैक्षणिक सत्र 2019- 20 की वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षा के नियमित /स्वाध्यायी /पूरक एवं भूतपूर्व छात्रों को परीक्षा के सम्बन्ध में-

  • रोल नंबर , मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , एंड्राइड मोबाइल की जानकारी ऑनलाइन गूगल फॉर्म्स लिंक में जाकर अनिवार्य रूप से 08 /08 /2020 तक प्रेषित करे।
  • विद्यार्थीओ को महाविद्यालय नहीं आना है वे अपने एंड्राइड मोबाइल से या कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से घर में ही लिंक के माध्यम अपनी जानकारी भरे।
  • यह लिंक केवल धमतरी पीजी कॉलेज PG COLLEGE DHAMTARI के परीक्षा केंद्र के परीक्षार्थिओं के लिए है। अन्य परीक्षा केंद्र के विद्यार्थी इस लिंक का उपयोग न करे।
  • इस गूगल फॉर्म्स लिंक में केवल एक ही बार सबमिट कर सकते है। अतः फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरे।

अधिसूचना :-

pg college dhamtari

PG College Dhamtari Google Forms Links – 

  1. स्नातक स्तर (नियमित, भूतपूर्व , प्राइवेट , पूरक ) – https://forms.gle/1PevKkPYzwEaB55W6
  2. स्नातकोत्तर स्तर ( नियमित एवं atkt ) – https://forms.gle/4UdbzGNRRsR91aHV7
  3. स्नातकोत्तर स्तर (प्राइवेट छात्रों के लिए) – https://forms.gle/6aZ18QcJTHb4rSt78
  4. विधि , DCA , PGDCA (नियमित एवं ATKT) – https://forms.gle/e3EAcDR1KweL1ASA8

 

3 thoughts on “PG College Dhamtari Annual Exam 2020 | धमतरी पीजी कॉलेज में परीक्षा सुचना”

Leave a Comment