PG College Dhamtari – रविवार को भी उत्तर पुस्तिका कॉलेज में जमा होंगे

pg college dhamtari website

PG College Dhamtari : शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी में रविशंकर के परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दिनाँक 11 अक्टूबर 2020 सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक जमा होंगे। जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि परीक्षार्थिओं को पेपर ख़त्म होने के 5 दिन के अंदर अपने Answer Sheets को परीक्षा केंद्र में जमा करना अनिवार्य है, इसलिए रविवार को भी स्टूडेंट्स अपने उत्तर पुस्तिका को निर्धारित समय में जमा कर सकते है।

धमतरी के सबसे बड़े कॉलेज PG College Dhamtari में यह निर्देश दिया गया है कि महाविद्यालय के ग्रंथालय भवन में उत्तर पुस्तिका को जमा करना है। रविवार को भी कॉलेज में परीक्षा को देखते हुए खोलने का निर्णय लिया गया है जो छात्र हित में है।

एजुकेशन खबर के लिए हमारे धमतरी के जॉब साइट – cgfreejobalert.com को डेली विजिट करे। अगर कोई सुझाव है तो हमें कमेंट कर के पुछ सकते है।  कमेंट में आपका नाम और ईमेल डालकर हमें प्रश्न कर सकते है।

PG College Dhamtari Official Website : click

Leave a Comment