NHM Bijapur Recruitment 2024:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला बीजापुर अंतर्गत निम्नलिखित रिक्त संविदा पदों हेतु इक्षुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, समस्त दस्तावेजों सहित कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला – बीजापुर छत्तीसगढ़ में आमंत्रित किया जा रहा है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में 28.08.2024 संध्या 05:00 बजे तक केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से ही भेजे जा सकते है। अन्य माध्यम से भेजे जाने वाले आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
रिक्त पदों का विवरण :-
- ANM ( Female ) – 03 post
- Nursing Officer – 01 post
- Physiotherapist – 05 post
- Opthalmic Assistant – 04 post
- Medical Officer ( RBSK ) Male – 04 post
- Pharmacist – 01 post
- Staff Nurse ( SNCU ) – 01 post
- Technical Assistant – Audiometric – 01 post
- Technical Assistant – Hearing Impaired Children – 01 post
- Radiographer — 06 post
- Lab Technician – 07 post
- CHO – 07 post
- Nursing Officer ICU – 02 post
- Aya Bai – 01 post
- HWC Sangwari – 01 post
योग्यता :-
08वी/12वी/सम्बंधित विषय में डिप्लोमा/डिग्री की उपाधि।
आयु सीमा :-
01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 से 75 वर्ष होनी चाहिए।