Nanital Bank Recruitment 2020 | नैनीताल बैंक भर्ती

Nanital Bank Recruitment 2020 नैनीताल बैंक लिमिटेड ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जो अभ्यर्थी इस भर्ती अधिसूचना में आवेदन करना चाहते है तो वे पात्रता सम्बन्धी जानकारी का अवलोकन कर अपना ऑफलाइन आवेदन निर्धारित दिनांक से पहले कर सकते है।

पद का नाम – Nanital Bank स्पेशलिस्ट ऑफिसर।

कुल पदों कि संख्या – 30

पद जारी दिनांक – 06 /07 /2020

आयु सीमा : आयु सीमा की गणना 30 /06/2020 की स्थिति में करे :-

न्यूनतम आयु – 22 वर्ष। अधिकतम आयु – 32 वर्ष निर्धारित की गयी है।

Post डिटेल्स ऑफ़ Nanital Bank Limited भर्ती 2020

Nanital Bank

आवेदन फीस : 1000  /- आवेदन फीस को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।

महत्वपूर्ण दिनाँक : ऑफलाइन फॉर्म को भरकर विभाग तक आवेदन पहुँचने की तिथि 27 जुलाई 2020 है। फॉर्म साफ तरीके से भरना है , अगर कोई त्रुटि रहती है या कोई कारणवश फॉर्म रिजेक्ट होता है तो इसकी जिम्मेदारी आप स्वम का रहेगा।

Important Links : 

विभागीय विज्ञापन और आवेदन फॉर्मक्लीक 

विभागीय वेबसाइटक्लीक

ऑफलाइन आवेदन कैसे भरे

  1. सबसे पहले ऊपर दिए गए विभागीय विज्ञापन लिंक में जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करे।
  2. इसके बाद फॉर्म में अपना नाम , पिता का नाम , जन्मतिथि , आयु सीमा भरे।
  3. अब अपना स्थानीय निवासी का विवरण दर्ज करे।
  4. अब मोबाइल नंबर , ईमेल एड्रेस , फोटो को भरे।
  5. सब कुछ भर लेने के बाद आपका शैक्षणिक योग्यता का सम्पूर्ण विवरण दिए गए बॉक्स में भरना है सावधानी से।
  6. अगर आपके पास कोई एक्सपीरियंस है तो उस वाले खंड में विवरण डाले।
  7. अब अपने आवेदन फीस के लिए बैंक के तरफ से डिमांड ड्राफ्ट बनाया होगा उसका पूरा विवरण भरे।
  8. अब अपने आवेदन फॉर्म में सम्बंधित डाक्यूमेंट का जीरोक्स कॉपी भी संलग्न करे।
  9. इसके बाद विभागीय विज्ञापन में दिखाए अनुसार पते में अपना फॉर्म को पोस्ट के द्वारा प्रेषित करे।
  10. अब रिजल्ट या कोई जानकारी के लिए Nanital Bank के वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/english/recruitment.aspx का अव्लोकन करते रहे।

 

1 thought on “Nanital Bank Recruitment 2020 | नैनीताल बैंक भर्ती”

Leave a Comment