MGNREGA Kanker Recruitment 2023-24 | जिला पंचायत कार्यालय, मनरेगा, कांकेर छग. में तकनीकी सहायक पदों में भर्ती, 29 मई तक भरे आवेदन फॉर्म

MGNREGA Kanker Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, रायपुर में प्राप्त निर्देशानुसार महात्मा गाँधी नरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत पद के विरुद्ध जिला पंचायत कार्यालय, जिला उत्तर बस्तर कांकेर में तकनीकी सहायक ( मनरेगा ) के रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से दिनांक 29 मई 2023 को कार्यालयीन समय सांय 05:30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

MGNREGA Kanker Recruitment 2023-24

CG Zila Panchayat MGNREGA Kanker Bharti 2023-24 Short Details 

संगठन का नाममहात्मा गाँधी नरेगा शाखा, उ.ब. कांकेर
भर्ती पद का नामतकनीकी सहायक
रिक्तियों की संख्या09 पद
आवेदन मोडपंजीकृत डाक
नौकरी श्रेणीसंविदा भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि29-05-2023
नौकरी स्थानकांकेर, छत्तीसगढ़
विभागीय वेबसाइटhttps://kanker.gov.in/

रिक्त पदों का विवरण || Zila panchayat kanker mgnrega Vacancy Post Wise Details :- 

पदनाम संख्या
तकनीकी सहायक ( संविदा – मनरेगा )
  • अनारक्षित – 02 पद
  • अनु जनजाति – 05 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 02 पद
महायोग –कुल 09 पद

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-

  1. बी. ई. / बी. टेक ( सिविल ब्रांच से )
  2. पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ( सिविल ब्रांच से )

आयु – सीमा || Age Criteria :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा। इसके लिए अधिसूचना को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 08 May 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 08/05/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 29/05/2023 05:30 PM
  4. माध्यम : Offline
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र / मूल निवास प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन कैसे करे ? MGNREGA Kanker Vacancy 2023-24 

  • आवेदक अपना आवेदन पत्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कांकेर ( महात्मा गाँधी नरेगा शाखा ), जिला उत्तर बस्तर कांकेर के नाम व पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से प्रेषित कर सकते है।
  • फॉर्म में पासपोर्ट साइज का नवीनतम फोटो चस्पा किया जाना अनिवार्य है।

वेतनमान || Salary Structure :-

एकमुश्त वेतन प्रतिमाह दिया जायेगा –

  • Minimum: 25,780/-
  • Maximum: 25,780/-

महत्वपूर्ण लिंक्स || MGNREGA Kanker Recruitment 2023-2024

आवेदन फॉर्म देखे :- यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- https://kanker.gov.in/

जिला पंचायत, मनरेगा शाखा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर में चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अंको से
  • अनुभव पर
  • कंप्यूटर परीक्षा के अंको से
  • मेरिट सूची का प्रकाशन अंतिम में किया जायेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े   ग्रुप 01 में जुड़े 

Leave a Comment