Mahila Bal Vikas Vibhag Surajpur Recruitment 2023 | महिला बाल विकास विभाग सूरजपुर भर्ती

Mahila Bal Vikas Vibhag Surajpur Recruitment 2023 : भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कर्यक्रम अंतर्गत महिलाओ की सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरुवात की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय हब हेतु जिले में स्वीकृत 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 18/10/2023 कार्यालयीन समय सांय 05:30 बजे तक केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर के माध्यम से प्रेषित कर सकते है।

Notification Mahila & Bal Vikas Vibhag ( WCD ) Surajpur Bharti 2023

  • भर्ती संगठन का नाम – महिला एवं बाल विकास विभाग, सूरजपुर छत्तीसगढ़
  • कुल रिक्तियों की संख्या – 8 पद
  • आवेदन मोड – पंजीकृत डाक से,
  • नौकरी स्थान – सूरजपुर छ.ग.
  • ऑफिसियल साइट – https://surajpur.nic.in/
  • CG Higher Education vacancy 2023

रिक्त पदों का विवरण || Vacancy Details :- 

पद का नाम  रिक्त पदों की संख्या
जिला मिशन समन्वयकUR : 01
जेंडर विशेषज्ञUR : 01, ST : 01
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञUR : 01, ST : 01
कार्यालय सहायकUR : 01
डाटा एंट्री ऑपरेटर PMMYYUR : 01
मल्टी टास्क स्टॉफUR : 01
कुल08 पद 

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-

पद का नाम  योग्यता
जिला मिशन समन्वयकसमाज शास्त्र / जीव विज्ञान / पोषण / स्वास्थ्य / प्रबंधक / समाज कार्य / ग्रामीण प्रबंधन में स्नातक डिग्री बीए ( समाज शास्त्र / सामाजिक कार्य, बीएसडब्लू, बीएससी, क्लिनिकल एंड न्यूट्रिशन, बीएससी, फ़ूड एंड न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स, बीए, पब्लिक हेल्थ, बीबीए, रूरल, मैनेजमेंट एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस, बी.एच.एम.एस. )
जेंडर विशेषज्ञसामाजिक कार्य / अन्य समाजिक क्षेत्रों में स्नातक डिग्री।
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञअर्थशास्त्र / बैंकिंग / अन्य सामान्य कार्य में स्नातक डिग्री।
कार्यालय सहायकलेखा / अन्य क्षेत्र में स्नातक / डिप्लोमा, जिसमे लेखा एक विषय के रूप में सम्मिलित हो।
डाटा एंट्री ऑपरेटर PMMYYस्नातक उपाधि के साथ कंप्यूटर कार्य / आईटी अन्य क्षेत्रों का ज्ञान।
मल्टी टास्क स्टॉफकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास।

आयु – सीमा || Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 45 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 05 Oct 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 05/10/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 18/10/2023 
  4. माध्यम : Offline
  5. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन शुल्क || Application Fee

  • नहीं लगेगा।

आवेदन कैसे करे ? Mahila Bal Vikas Vibhag Surajpur Vacancy 2023-24 

  • आवेदन पत्र दिनांक 18 /10/2023 तक कार्यालयीन समय 05:30 बजे तक संयुक्त जिला कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग सूरजपुर छग. में निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म विभागीय विज्ञापन के संलग्न है।

वेतनमान || Salary Structure :-

  • Minimum: 11,720/-
  • Maximum: 31,450/-

महत्वपूर्ण लिंक्स ||  Mahila Bal Vikas Vibhag Surajpur Recruitment 2023-2024

आवेदन फॉर्म :-यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :-अधसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :-https://surajpur.nic.in/

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्रों के अंको
  • लिखित / कौशल / साक्षात्कार
  • स्कील टेस्ट
  • वस्रीयता सूची
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) :-

Q1. इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकते है ?

इसमें महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है।

Q2. इसमें आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

आवेदन dak se करना होगा।

Leave a Comment