Livelihood College Jashpur Recruitment 2021 | लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर भर्ती

livelihood college jashpu recruitment 2021

Livelihood College Jashpur Recruitment 2021 Livelihood College Jashpur Has Published Notification Various Post Guest Teacher, Placement Officer and Mobilizer Vacancy. Those Candidate Interested this vacancy Read the Full Notice CG Job Alert and Apply Offline Application Form.

Livelihood College Jashpur Bharti Details In Hindi लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर में कौशल प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु अतिथि प्रशिक्षक, मोबलाइज़र एवं प्लेसमेंट ऑफिसर की अस्थायी / संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। समस्त पदों की भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से दिनांक 28 जनवरी 2021 एवं 29 जनवरी 2021 को प्रातः 10.00 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर, ( Livelihood College Jashpur ) जिसका वर्तमान पता – कार्यालय जिला पंचायत जशपुर के एनआरएलएम भवन में किया जाना है। जो अभ्यर्थी इस रोजगार समाचार में आवेदन करना चाहते है, वे निचे दिए हुए सम्पूर्ण अधिसूचना का अवलोकन भली – भांति कर लेवे। इसके बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके मांगी गयी जानकारी भरकर वॉक इन ( Walk in Interview ) में सम्मिलित हो सकते है।

नौकरी प्रकाशन की तिथि : 12 जनवरी 2021

भर्ती-प्रक्रिया की अंतिम तिथि : 28 और 29 जनवरी 2021

संछिप्त विवरण Livelihood College Jashpur Recruitment 2021

पदों का नाम:- अतिथि प्रशिक्षक, मोबलाइज़र एवं प्लेसमेंट ऑफिसर।
कुल पदों की संख्या:- 13 पद कुल
भर्ती स्थान:- जशपुर, छत्तीसगढ़
आवेदन मोड:- ऑफलाइन के माध्यम से
वॉक इन इंटरव्यू:- 28 एवं 29 जनवरी 2021
भर्ती श्रेणी:- संविदा / अस्थायी भर्ती
विभागीय विज्ञापन:-  क्लिक करे 
विभागीय वेबसाइट:- क्लिक करे 

पदों का विवरण Livelihood Jashpur :-

  1. टूरिस्म एंड हॉस्पिटलिटी / फ़ूड एंड बेवरेज – 02 पद
  2. डोमेस्ट्रिक वर्कर / हाउस कीपर कम कूक – 02 पद
  3. कैपिटल गुड्स / मैन्युअल मेटल आरक वेल्डिंग – 02 पद
  4. रिटेल / रिटेल सेल्स एसोसिएट – 02 पद
  5. सॉफ्ट स्किल्स / स्पोकन इंग्लिश एंड कम्मुनिकेशन स्किल्स – 01 पद
  6. मोबिलीज़ेर – 03 पद
  7. प्लेसमेंट ऑफिसर – 01 पद

शैक्षणिक योग्यताएँ Qualification :-

  1. टूरिस्म एंड हॉस्पिटलिटी / फ़ूड एंड बेवरेज – होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा / डिग्री उत्तीर्ण सर्टिफिकेट होनी चाहिए। 
  2. डोमेस्ट्रिक वर्कर / हाउस कीपर कम कूक – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए 
  3. कैपिटल गुड्स / मैन्युअल मेटल आरक वेल्डिंग – डिप्लोमा / डिग्री इन मैकेनिकल इंजिनीरिंग 
  4. रिटेल / रिटेल सेल्स एसोसिएट – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए / रिटेल में डिप्लोमा डिग्री उत्तीर्ण या समकक्ष होनी चाहिए। 
  5. सॉफ्ट स्किल्स / स्पोकन इंग्लिश एंड कम्मुनिकेशन स्किल्स – एम ए अंग्रेजी / बीई या समकक्ष होनी चहिये। एक वर्षीय कप्यूटर डिप्लोमा डिग्री। 
  6. मोबिलीज़ेर – एक वर्षीय कप्यूटर डिप्लोमा डिग्री। दो पहिया वाहन का लाइसेंस होना चाहिए। 
  7. प्लेसमेंट ऑफिसर – पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री / ह्यूमन रिसोर्स या समकक्ष होनी चाहिए। 

वॉक इन इंटरव्यू की समय – सारणी Livelihood College Jashpur Recruitment :-

पद का नाम:- पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन का समय:- साक्षात्कार का समय:-
टूरिस्म एंड हॉस्पिटलिटी / फ़ूड एंड बेवरेज दिनांक 28/01/2021

समय 10 AM – 12.30 PM

दिनांक 28/01/2021

समय 2.00 PM से

डोमेस्ट्रिक वर्कर / हाउस कीपर कम कूक दिनांक 28/01/2021

समय 10 AM – 12.30 PM

दिनांक 28/01/2021

समय 2.00 PM से

कैपिटल गुड्स / मैन्युअल मेटल आरक वेल्डिंग दिनांक 28/01/2021

समय 10 AM – 12.30 PM

दिनांक 28/01/2021

समय 2.00 PM से

रिटेल / रिटेल सेल्स एसोसिएट दिनांक 28/01/2021

समय 10 AM – 12.30 PM

दिनांक 28/01/2021

समय 2.00 PM से

सॉफ्ट स्किल्स / स्पोकन इंग्लिश एंड कम्मुनिकेशन स्किल्स दिनांक 29/01/2021

समय 10 AM – 12.30 PM

दिनांक 29/01/2021

समय 2.00 PM से

मोबिलीज़ेर दिनांक 29/01/2021

समय 10 AM – 12.30 PM

दिनांक 29/01/2021

समय 2.00 PM से

प्लेसमेंट ऑफिसर दिनांक 29/01/2021

समय 10 AM – 12.30 PM

दिनांक 29/01/2021

समय 2.00 PM से

वेतनमान Pay Structure Livelihood College Jashpur Recruitment:-

  • टूरिस्म एंड हॉस्पिटलिटी / फ़ूड एंड बेवरेज – 20,000/-
  • डोमेस्ट्रिक वर्कर / हाउस कीपर कम कूक – 20,000/-
  • कैपिटल गुड्स / मैन्युअल मेटल आरक वेल्डिंग – 20,000/-
  • रिटेल / रिटेल सेल्स एसोसिएट – 20,000/-
  • सॉफ्ट स्किल्स / स्पोकन इंग्लिश एंड कम्मुनिकेशन स्किल्स – 20,000/-
  • मोबिलीज़ेर – 12,000/-
  • प्लेसमेंट ऑफिसर – 15,000/-

आवेदन कैसे करे ?

  1. विभागीय अधिसूचना Livelihood College Jashpur Recruitment का अध्ययन कर लेवे।
  2. ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर ले।
  3. आवेदन में मांगी गयी जानकारी जैसे मोबाइल एंड ईमेल, पते , शैक्षणिक योग्यता को भरे।
  4. सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल और छायाप्रति अवश्य ले जाये वॉक इन के दिन।
  5. समय से एक घंटा पहले पहुंचे।
  6. 11 माह के लिए यह भर्ती प्रक्रिया की अवधि रहेगी।
  7. चयन – प्रक्रिया साक्षात्कार / निर्धारित योग्यता के अंक / अनुभव के आधार पर किया जायेगा।
  8. इस भर्ती विज्ञापन संख्या Livelihood College Jashpur Recruitment 2021 की अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट का अध्ययन जरूर करे।

Leave a Comment