Lab Technologist Raipur Recruitment 2020 – संचालनाय स्वास्थ्य सेवाये छत्तीसगढ़ ने लैब टेक्नोलॉजिस्ट के विभिन्न पदों के भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी और पात्र उम्मीदवारो से दिनांक 15 अगस्त 2020 से 30 अगस्त 2020 तक विभाग के वेबसाइट में आमंत्रित किये जाते है। इक्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले विभागीय विज्ञापन का अध्ययन कर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।
Post Name | लैब टेक्नोलॉजिस्ट रायपुर भर्ती 2020 |
Age Limit | 01 /01 /2020 की स्थिति में आयु
न्यूनतम 18 वर्ष, अघिकतम 35 वर्ष। आयु – सीमा में छूट के लिए शासन के दिशानिर्देश या विभागीय अधिसूचना का अध्ययन जरूर कर लेवे। |
Organization | http://www.cghealth.nic.in/ |
महत्वपूर्ण तिथियां | प्रारम्भिक तिथि – 15 अगस्त 2020
अंतिम तिथि – 30 अगस्त 2020 ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तिथि – 30 /08 /2020 |
शैक्षणिक योग्यताये | विज्ञान विषय के साथ 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
पैथोलॉजी तकनीशियन में 01 वर्ष डिप्लोमा प्रमाण पत्र होनी चाहिए। जो पैरामेडिकल कौंसिल से मान्य हो। छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। |
विभागीय विज्ञापन | क्लीक |
ऑनलाइन फॉर्म भरे | क्लिक |
विभागीय वेबसाइट | क्लीक |
Total Vacancy |
50 Posts |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – | आवेदन कैसे भरे पीडीऍफ़ में देखे दिशा निर्देश – क्लिक
सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक ऑनलाइन फॉर्म भरे में क्लिक करना है। इसके बाद आप आपको निचे दिखाए गए लिंक दिख रहा होगा –
इसमें आपको रजिस्ट्रेशन के निचे सबसे पहले एंटर एस नाम पर मार्कशीट में जो नाम दिया है वही नाम इसमें डालना है। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर डालना है। नंबर डालने के बाद आपका वर्तमान में जो चल रहा जीवित ईमेल आईडी डालना है। अब गेट OTP पर क्लिक कर देना है। अब आपके मोबाइल या ईमेल में कुछ वन टाइम पासवर्ड आया होगा इसे दिए गए खाने में डाल दीजिये। इसके बाद रजिस्टर में क्लीक कर दीजिये। रजिस्ट्रेशन नंबर आएगा इसे नोट करके रख लीजिये आपको लॉगिन करते टाइम इसे डालना पड़ेगा तभी फॉर्म पूर्णता भर पाएंगे। |
How To Apply Lab Technologist Raipur Recruitment 2020 –
First step- 01
Second Step- 02
Step Third- 03
steps- 04
Step- 05
इस प्रकार आप स्टेप बॉय स्टेप Lab Technologist Raipur Recruitment 2020 में आवेदन भर सकते है।
1 thought on “Lab Technologist Raipur Recruitment 2020 | 50 पदों में भर्ती सुचना”