Jyesth Samparikshak Sahayak Samparikshak Recruitment 2021 संपरीक्षक

CG vyapam Jyesth Samparikshak Sahayak Samparikshak Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( CG Vyapam ) ने छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के अधीन संचालनाय छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा एवं अधीनस्थ क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर/बिलासपुर/राजनांदगाव/जगदलपुर/रायगढ़/अंबिकापुर एवं अन्य कार्यालय में “ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक” भर्ती 2021-22 के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर इस फिल्ड में बनाना चाहते है, और ( CG Vyapam ) Jyesth Samparikshak Sahayak Samparikshak State Govt Jobs में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक भर्ती 2021 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 65 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।

Jyesth Samparikshak Sahayak Samparikshak Recruitment

CG vyapam Samparikshak Vacancy 2021 – Good news for All Candidate waiting for this post samparikshak. Those candidate Interested this vacancy Read the below Eligibility criteria and apply Online Application Form. Official Advertisement available on Vyapam.cgstate.gov.in. Jyesth samparikshak and sahayak sampariksha Vacancy Finally Official Advertisement Released on 26th Oct 2021. Read the Full Notification Below and Apply Before Last Date.

√ पद जारी होने की तिथि :- 26 अक्टूबर  2021 

√ आवेदन करने का मोड :- ऑनलाइन

Result Available – ज्येष्ठ संपरीक्षक ⇐Result | सहायक संपरीक्षक ⇐Result

ऊपर क्लिक करके परीक्षा परिणाम देख सकते है। 

टॉप 10 लिस्ट देखे – ज्येष्ठ संपरीक्षक | सहायक संपरीक्षक

CG vyapam Jyesth Samparikshak Sahayak Samparikshak Recruitment 2021

ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक भर्ती

Adv Date – 26th October 2021

WWW.CGFREEJOBALERT.COM 

पदों का विवरण Post Details :-

  • भर्ती विभाग का नाम – CG Vyapam
  • भर्ती पद का नाम – ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक
  • कुल पदों की संख्या – 65 पद
  • आवेदन मोड – ऑनलाइन
  • नौकरी की श्रेणी – छत्तीसगढ़ State Govt जॉब
  • भर्ती जारी वेबसाइट – https://lfa.cg.nic.in/
  • ऑफिसियल साइट – vyapam.cgstate.gov.in

CG Vyapam Samparikshak Vacancy 2021 Details

01. ज्येष्ठ संपरीक्षक 

  • अनारक्षित – 05 पद ( 03 पद मुक्त, 02 पद महिला ) 
  • अनु जाति – 02 पद ( मुक्त ) 
  • अनु जनजाति – 03 पद ( 02 पद मुक्त, 01 पद महिला )
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 01 पद ( मुक्त ) 
  • कुल पदों की संख्या = 11 पद कुल 

02. सहायक संपरीक्षक 

  • अनारक्षित – 23 पद ( 12 पद मुक्त, 07 पद महिला ) श्रवण बाधित – 01 पद , अस्थि बाधित – 01 पद , भू.पु.सै. – 02 पद  
  • अनु जाति – 06 पद ( मुक्त 04, 02 पद महिला ) 
  • अनु जनजाति – 17 पद ( 11 पद मुक्त, 06 पद महिला ) भू.पु.सै. – 01 पद 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 08 पद ( 03 पद मुक्त, 03 पद महिला ) अस्थि बाधित – 01 पद 
  • कुल पदों की संख्या = 54 पद कुल 

ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक भर्ती

ऊपर दिए गए चित्र में स्पष्ट सभी जानकारी को देख सकते है। 

शैक्षणिक योग्यताएँ Qualifications :-

  • ज्येष्ठ संपरीक्षक :- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान या वाणिज्य में द्वितीय श्रेणी स्नातक या उपरोक्त विषय में द्वितीय श्रेणी अधिस्नातक या विधि में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • सहायक संपरीक्षक :- कला, विज्ञान या वाणिज्य में द्वितीय श्रेणी स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण 
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

आयु – सीमा Jyesth Samparikshak Sahayak Samparikshak Recruitment :-

आयु – सीमा की गणना 01 – 01 – 2021 की स्थिति में करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु ज्येष्ठ संपरीक्षक : 21 वर्ष
  • आवेदक की न्यूनतम आयु सहायक संपरीक्षक : 18 वर्ष
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
  • छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates :-

उपरोक्त परीक्षा आयोजन हेतु कार्यक्रम निम्नानुसार है –

पदनाम – ज्येष्ठ संपरीक्षक, सहायक संपरीक्षक भर्ती परीक्षा – 2021 

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 26 October 2021
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 05/11/2021
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 22/11/2021
  4. Pay the Exam Fees Last Date : 22 Nov 221
  5. Admit Card Available : 02/12/2021
  6. Exam date संभावित :  12 दिसंबर 2021
  7. परीक्षा का समय : सुबह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 
  8. परीक्षा केंद्र : प्रदेश के 05 संभागीय मुख्यालयों में 
  9. √ नया अपडेट 22/11/2021 को संसोधित तिथि :-
  10. ऑनलाइन आवेदन की तिथि – 23/11/2021 से 25/11/2021 तक 
  11. त्रुटि सुधार की तिथि – 26 से 28 नवंबर 2021 तक 
  12. परीक्षा की तिथि एवं समय – प्रथम पाली 02/01/2022 ( रविवार ) समय 09:00 से 12:15 बजे तक.
  13. परीक्षा की तिथि एवं समय – दूसरा  पाली 02/01/2022 ( रविवार ) समय 02:00 से 05:15 बजे तक.
  14. Notice – Click Here

cg vyapam mandi nirikshak and van rakshak bharti pariksha exam date modify

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-

  1. आधार कार्ड
  2. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी एड्रेस
  5. 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  6. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  8. मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
  10. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।

आवेदन शुल्क Samparikshak Application Fee :-

  • अनु जाति  – 200/-
  • अनु जनजाति – 200/-
  • फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 200/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 300/-
  • सामान्य – 300/-
  • EWS – 300/-
  • अधिक जानकारी के लिए एसएससी के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।

आवेदन कैसे करे CG vyapam Samparikshak 2021 –

  1. सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in में जाना है 
  2. इसके बाद इसमें Recruitment में जाना है
  3. इसमें आपको विभागीय अधिसूचना CG vyapam Jyesth Samparikshak Sahayak Samparikshak 2021 दिख जायेगा।
  4. डाउनलोड करके अध्ययन करना है
  5. यदि आप इस भर्ती में आवेदन के पात्र है तो ऑनलाइन आवेदन लिंक में जाना है
  6. सबसे पहले आपको अपने मोबइल नंबर की सहायता से पंजीकरण कर लेना है
  7. आपका पंजीयन संख्या और पासवर्ड आ जायेगा
  8. पुनः लॉगिन पेज में जाकर लॉगिन कर लेना है
  9. आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  10. इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
  11. अगर कोई उम्मीदवार शुल्क भुगतान के पात्र है तो भुगतान कर लेना है ऑनलाइन माध्यम से
  12. आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है
  13. अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी निकाल कर रख लेना है

वेतनमान Salary Jyesth Samparikshak Sahayak Samparikshak Recruitment :-

Indian Rupees INR. Monthly Basis

वेतन मेट्रिक लेवल 06 एवं 08 के अनुसार होगी –

  • Minimum: 25,300/-
  • Maximum: 35,400/-
  • Grade Pay: Available

√ ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स :-

ऑनलाइन फॉर्म भरे :- “क्लिक करे” 
विभागीय विज्ञापन :- “क्लिक करे” 
विभागीय वेबसाइट :- “क्लिक करे” 

 

चयन प्रक्रिया, सीजी व्यापम ज्येष्ठ संपरीक्षक और सहायक संपरीक्षक कैसे होगा ?

  • लिखित परीक्षा 
  • मेरिट लिस्ट 
  • शार्ट लिस्ट 
  • वरीयता सूचि का प्रकाशन 
  • दस्तावेज परिक्षण 
  • इनमे से जो भी लागु होगा विभाग द्वारा आयोजित कराया जा सकता है। 

परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम :- 

लिखित परीक्षा 200 प्रश्नो का एक प्रश्न पत्र होगा जिसमे 200 अंक होंगे। 

( अ ) – सामान्य अध्ययन एवं गणित 100 अंक 

( ब ) – हिंदी 100 अंक 

परीक्षा अवधि 03 घंटे की होगी 

1 / 4 का ऋणात्मक अंक होगा। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

CG Vyapam Samparikshak Bharti 2021 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Jyesth Samparikshak Sahayak Samparikshak Recruitment 2021 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement )का अवलोकन करके ही ऑनलाइन आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।

⇒ Syllabus CG Vyapam Sampariskhak 2021 PDF ⇐

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

सीजी व्यापम संपरीक्षक भर्ती क्या है ?

यह भर्ती वित्त एवं वाणिज्य विभाग के अंतर्गत रिक्तियों को भरने के लिए जारी किया गया है।

सीजी व्यापम ज्येष्ठ संपरीक्षक एवं सहायक संपरीक्षक का सिलेबस कहा मिलेगा ?

इस भर्ती परीक्षा की सिलेबस छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के विभागीय वेबसाइट में उपलब्ध होगी।

CG Vyapam संपरीक्षक भर्ती कौन आयोजित करेगा ?

यह भर्ती प्रक्रिया व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित किया जायेगा।

नमस्कार, जय छत्तीसगढ़ मेरा नाम देवेंद्र कुमार है। मै इस वेबसाइट का स्वामित्व/संचालक हूँ। मै इस ब्लॉग में छत्तीसगढ़ के न्यूज, शिक्षा, रोजगार, सरकारी योजना, प्रवेश पत्र, परीक्षा परिणाम, प्रतियोगी परीक्षा इत्यादि टॉपिक की जानकारी साझा करता हूँ।

11 thoughts on “Jyesth Samparikshak Sahayak Samparikshak Recruitment 2021 संपरीक्षक”

Leave a Comment