Jashpur Awas Mitra Recruitment 2024: जिला पंचायत जशपुर में आवास मित्र की नई भर्ती

Jashpur Awas Mitra Recruitment 2024:- जिला पंचायत जशपुर में आवास मित्र के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है। प्रधानमत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत “आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन” की भर्ती हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जशपुर छत्तीसगढ़  में दिनांक 13/09/2024 तक 05:30 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित या जमा कर सकते है।

Jashpur Awas Mitra Recruitment 2024

वेकेंसी का विवरण :-

पद का नाम – आवास मित्र

संख्या – 150 आवास निर्माण के पीछे 01 आवास मित्र की नियुक्ति की जाएगी।

वेतनमान – एक आवास पूर्ण होने पर 1000/- रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा।

योग्यता विवरण :- 

बी.ई.  / डिप्लोमा / 12वी उत्तीर्ण बेरोजगार युवा अभ्यर्थी पात्र होंगे। बी. ई. सिविल तथा डिप्लोमा सिविल, एम.  ए ( ग्रामीण विकास ) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी। एक आवास के कार्य को 12 महीने में पूर्ण कराना होगा।

आयु-सीमा :- 

उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन :- 

जिला पंचायत को आवेदक अपने अपने निवास क्षेत्र के जनपद पंचायत के लिए ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र के ऊपर जनपद पंचायत का नाम अवश्य लिखना होगा।

चयन प्रक्रिया ;- 

हायर सेकेंडरी परीक्षा में उत्तीर्ण – 65 अंक

बीई सिविल / बीई डिप्लोमा उत्तीर्ण – 15 अंक

पूर्व में कार्यरत आवास मित्र – 20 अंक

बेयर फुट तकनीशियन – 10 अंक

महिला स्व सहायता के सदस्य या बैंक सखी – 10 अंक

उम्मीदवारों का चयन जनपद पंचायत के द्वारा किया जायेगा और पात्र उम्मीदवारों की सूची सुचना पटल पर चस्पा का दिया जायेगा।

 विभागीय विज्ञापन 

आवेदन फॉर्म

विभागीय वेबसाइट 

Leave a Comment