ITI Mungeli Vacancy 2024: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मुंगेली में मेहमान प्रवक्ता की भर्ती

ITI Mungeli Vacancy 2024: जिला नोडल संस्था, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मुंगेली, जिला-मुंगेली ( छग ) के अंतर्गत मुंगेली जिले के विभिन्न आईटीआई संस्थाओ में संचालित व्यवसायों के प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु प्रशिक्षण अधिकारियो के स्वीकृत पद के रिक्त पदों ( कार्यरत नियमित प्रशिक्षण अधिकारी/मेहमान प्रवक्ता को छोड़कर शेष रिक्त पद ) के विरुद्ध प्रशिक्षण सत्र 2024-25 हेतु मेहमान प्रवक्ता ( गेस्ट लेक्चरर ) के लिए आवेदन दिनांक 30/08/2024 समय शाम 5:00 बजे तक स्वम उपस्थित होकर अथवा स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन फॉर्म को जिला नोडल संस्था, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मुंगेली, जिला-मुंगेली ( छग ) में जमा किया जा सकता है।

ITI Mungeli Vacancy 2024

रिक्त पदों का वर्गवार विवरण :-

स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल असिस्टेंट ( हिंदी ) – 01 पद

वेल्डर -02 पद

हॉस्पिटल हॉउस कीपिंग – 02 पद

विद्युतकार – 01 पद

फीटर – 01 पद

शैक्षणिक योग्यता :-

10th/11th की परीक्षा उत्तीर्ण साथ में सम्बंधित पदों हेतु आईटीआई की उपाधि।

वेतनमान चयनित उम्मीदवारों हेतु :-

चयनित अभ्यर्थियों को अधिकतम 15 हजार सैलरी प्रदान किया जायेगा।

आयु-सीमा :- 

आवेदन की अंतिम तिथि को आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

आवेदन फॉर्म और विभागीय विज्ञापन 

विभागीय वेबसाइट 

Leave a Comment