ITI Koni Bilaspur Recruitment 2024: आईटीआई कोनी बिलासपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती

ITI Koni Bilaspur Recruitment 2024 आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी बिलासपुर ( छग ) के अंतर्गत प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिए मेहमान प्रवक्ता ( गेस्ट लेक्चरर ) की भर्ती के लिए आवेदन 30-08-2024 सांय 05:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया है. उम्मीदवार स्वं उपस्थित होकर या स्पीड पोस्ट / डाक के माध्यम से आवेदन फॉर्म प्रेषित कर सकते है। आवेदन के साथ उम्मीदवार जरुरी दस्तावेजों की कॉपी को स्व प्रमाणित करके संलग्न करे और शैक्षणिक योग्यता प्रमाण भी जरूर सब्मिट करे।

ITI Koni Bilaspur Recruitment 2024

रिक्त पदों का विवरण :-

01. औ. प्र. सं कोनी बिलासपुर –

सेक्रेटेरियल प्रेक्टिस – 01 पद

वायरमैन – 01 पद

मैकेनिक ट्रेक्टर – 01 पद

प्लम्बर – 01 पद

उपकरण यांत्रिकी – 02 पद

कोपा – 01 पद

02. महिला औ. प्र. सं कोनी बिलासपुर –

स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल अस्सिटैंट हिंदी  – 01 पद

हॉस्पिटल हाउस कीपिंग – 01 पद

03. औ. प्र. सं कोटा बिलासपुर –

स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल अस्सिटैंट हिंदी  – 01 पद

04. औ. प्र. सं तखतपुर बिलासपुर –

विद्युतकार – 01 पद

05. औ. प्र. सं बिल्हा बिलासपुर –

कोपा – 01 पद

स्टेनोग्राफर एंड सेक्रेटेरियल अस्सिटैंट हिंदी  – 01 पद

मेकेनिक डीजल – 02 पद

ड्राइवर कम मैकेनिक – 01 पद

कुल पदों की संख्या – 17 पद 

योग्यता :- 

सम्बंधित विषय / व्यवसाय से आईटीआई की डिग्री/डिप्लोमा प्रमाण पत्र। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखे।

आयु – सीमा :- 

आवेदन की अंतिम तिथि को उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष के कम नही होनी चाहिए।

वेतनमान :- 

चयनित उम्मीदवारों को अधिकतम 15 हजार रूपये सैलरी प्रदान किया जायेगा।

आवेदन प्रक्रिया :- आवेदन दिनांक 30/08/2024 समय 05:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वं अथवा स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी बिलासपुर ( छग ) पिन कोड – 495009 में जमा किये जा सकते है।

विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फॉर्म देखे 

विभागीय वेबसाइट 

Leave a Comment