ITI Gaurela-Pendra-Marwahi Recruitment 2021 कार्यालय प्राचार्य, आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ( छ.ग. ) में मेहमान प्रवक्ता ( Guest Teacher ) के विभिन्न ट्रेडों के पदों में भर्ती के लिए ऑफ लाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर इस फिल्ड में बनाना चाहते है, और Govt. ITI Gaurela-Pendra-Marwahi ( GPM ) CG. Bharti 2021 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले Offline आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे आईटीआई गौरेला-पेंड्रा-मरवाही भर्ती 2021 की जरुरी Eligibility के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 07 विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।
# पद जारी होने की तिथि :- 17/09/2021
# आवेदन करने का मोड :- Offline / Speed Post
ITI Gaurela-Pendra-Marwahi Recruitment 2021
आईटीआई गौरेला-पेंड्रा-मरवाही मेहमान प्रवक्ता ( अतिथि शिक्षक ) भर्ती
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना ITI Gaurela-Pendra-Marwahi Recruitment दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
लिफाफे के ऊपर आवेदित संस्था एवं व्यवसाय का नाम लिखना अनिवार्य है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है जैसे –
मोबाइल नंबर,
ईमेल पते,
शैक्षणिक जानकारी,
नवीनतम फोटो,
स्थायी पते का विवरण पिन कोड सहित,
अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन को बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित तिथि 30-09-2021 को सांय 05 बजे से पहले निम्न पते में प्रेषित कर सकते है –
प्राचार्य शा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, गौरेला, पोस्ट – सेमरा , तहसील – पेंड्रारोड, जिला – गौरेला-पेंड्रा-मरवाही छ.ग. पिन – 495117 में प्रेषित कर सकते है।
Govt ITI Gaurela-Pendra-Marwahi, CG. Guest Teacher Bharti 2021 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ITI Gaurela-Pendra-Marwahi Recruitment 2021 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।