Indian Bank SO Result 2020 | साक्षात्कार तिथि सुचना

Indian Bank SO Result 2020 इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर SO के विभिन्न पदों के लिए भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया था जिसके अंतर्गत 138 भर्ती पदों की संख्या थी।

जिसका परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।

वे उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में सफल हुए है उन लोगो का साक्षात्कार होना बाकि है, वे अपनी लिस्ट में नाम देख कर सम्बंधित आयोजन हेतु इंटरव्यू में बैठ सकते है।

परीक्षा सम्बन्धी जानकारी Indian Bank SO Result

  • आवेदन प्रारम्भ हुआ था 22 जनवरी 2020 से।
  • आवेदन की अंतिम प्रक्रिया 10 फरवरी 2020 को ख़त्म हुआ था।
  • प्रवेश पत्र 25 फरवरी 2020 को जारी हुआ था।
  • परीक्षा की तिथि 08 मार्च 2020 को संपन्न हुआ था।
  • परीक्षा परिणाम की घोषणा 10 सितम्बर 2020 को जारी हुआ।
  • इंडियन बैंक विभागीय वेबसाइट – क्लीक 
  • इंडियन बैंक परीक्षा परिणाम देखे – क्लीक 
  •  उम्मीदवार से निवेदन है कि वे अपना नाम पोस्ट नाम और पंजीयन नंबर को मिला कर देख ले।
  • निर्धारित तिथि को एक घंटा से पहले अपने स्थान में पहुँच जाये जिससे आपको कोई परेशानी का सामना करना न पड़े।
  • अपना सभी दस्तावेज को साथ में रखे।
  • साथ में सभी का फोटो कॉपी करके रखे और अपना पासपोर्ट साइज का कलर फोटोग्राफ भी रख लेवे।
  • अपना कॉल लेटर जरूर साथ में लाये इससे आपका अंक सम्बन्धी जानकारी मिलेगा।
  • शैक्षणिक योग्यताए का मूल कॉपी लाना न भूले।
  • Indian Bank SO Result 2020 का अध्ययन भली भांति कर लेवे जिससे भविष्य में कोई परेशनी न हो।

Leave a Comment