IBPS Clerk Recruitment 2020 – बैंकिंग कर्मिक चयन आयोग IBPS ने विभिन्न राज्यों में बैंकिंग क्लर्क के 1557 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। जो उम्मीदवार इस रोजगार में रूचि रखते है वे निर्धारित तिथि से पहले अपना आवेदन भर सकते है। फॉर्म भरने से पहले समस्त शैक्षणिक योग्यता और आयु – सीमा का अवलोकन कर लेवे।
पद का नाम – कलर्क भर्ती 2020
कुल पदों की संख्या – 1557
पद जारी दिनांक – 01 सितम्बर 2020
IBPS Clerk Recruitment 2020इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन परीक्षा क्लर्क 1557 पद |
पदों का विवरण कुल पदों की संख्या – 1557 पद पद का नाम – क्लर्क भर्ती विभाग का नाम – बैंकिंग कर्मिक चयन आयोग आईबीपीएस अनु जाति – 230 अनु जनजाति – 124 अन्य पिछड़ा वर्ग – 333 सामान्य – 738 EWS – 136 |
आयु सीमा Age limit उम्मीदवार आयु – सीमा की गणना 01 सितम्बर 2020 की स्थिति में करे। न्यूनतम आयु – 20 वर्ष अधिकतम आयु – 28 वर्ष आयु में छूट के लिए शासन के दिशा निर्देश या विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे। |
शैक्षणिक योग्यता Education Qualification इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से स्नातक की परीक्षा किसी भी संकाय में उत्तीर्ण होना चाहिए। कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान भी होना चाहिए। |
आवेदन फीस Application Fee
GENERAL / OBC / EWS : 850/- ST /SC /PH : 175 /- आवेदन फीस को ऑनलाइन के माध्यम से डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और चालान के माध्यम से पेमेंट कर सकते है। |
महत्वपूर्ण तिथियां Important Datesआवेदन की प्रारंभिक तिथि : 02 /09 /2020 आवेदन की अंतिम दिनांक : 23 /09 /2020 पेमेंट भुगतान की अंतिम तिथि : 23 सितम्बर 2020 PET आयोजन की तिथि : 23 से 28 नवम्बर 2020 ऑनलाइन प्री परीक्षा तिथियां : 05 से 13 दिसंबर 2020 प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि : 18 नवम्बर 2020 मुख्य परीक्षा की एडमिट जारी : जनवरी 2020 मुख्य परीक्षा आयोजित होने की तिथि : 24 जनवरी 2021 |
महत्वपूर्ण लिंक Important Links भर्ती 2020 |
Apply ऑनलाइन – क्लीक |
विभागीय विज्ञापन – क्लीक |
विभागीय वेबसाइट – क्लीक |
आवेदक ध्यान दे कि आवेदन भरते समय IBPS Clerk Recruitment 2020 की समस्त जानकारी का अध्ययन कर लेवे और अगर आप इसमें पात्र है तभी आवेदन करे। समस्त शर्ते को देखने के लिए विभागीय वेबसाइट में जाकर दिशा निर्देश का पालन करे।
2 thoughts on “IBPS Clerk Recruitment 2020 | विभिन्न बैंको में क्लर्क भर्ती सुचना”