High Court Bilaspur Kaushal Pariksha Suchna 2023 : माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में आकस्मिकता निधि वेतन पाने वाले कर्मचारियों के पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन क्रमांक-01/ 2021 दिनांक-03/ 07/ 2021 के माध्यम से आवेदन-पत्र मंगाए गए थे.
आठवीं योगतताधारी अभ्यर्थियों के प्राप्तांक के आधार पर छंटाई उपरांत 100 पदों के अनुरूप 572 अभ्यार्थियों की कौशल परीक्षा ली जानी है | कौशल परीक्षा दिनांक – 22 / 01/ 2023 , 23/ 01/ 2023 एवं 24/ 01/ 2023 को ली जायेगी.
अनुक्रमांक-001 से 240 तक के अभ्यार्थियों का कौशल-परीक्षा दिनांक 22/ 01/ 2023 को अनुक्रमांक- 241 से 420 तक के अभ्यार्थियों का कौशल-परीक्षा दिनांक – 23/ 01/ 2023 को तथा अनुक्रमांक – 421 से 572 तक के अभ्यर्थियों का कौशल-परीक्षा दिनांक – 24/ 01/ 2023 को ली जायेगी | अभ्यर्थियों की सूचि माननीय छत्तीसगसढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की वेबसाइट highcourt.cg.govt.in पर उपलब्ध करा दी गई है.
कौशल-परीक्षा हेतु अभ्यर्थी मूल दस्तावेज नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ पहचान-पत्र (आधार-कार्ड मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लायसेंस) की मूल प्रति, आरक्षण से सम्बंधित मूल दस्तावेज (जाती एवं निवास प्रमाण-पत्र तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र) लेकर माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के गेट क्रमांक-03 से प्रवेश कर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) गेट के पास प्रातः 10:00 बजे निर्धारित तिथि को अनुक्रमांक अनुसार उपस्थित होना सुनिश्चित करे.
Leave a Comment