Gramin Chikitsa Sahayak Recruitment 2020 | ग्रामीण चिकित्सा सहायक भर्ती

grami chikitsa sahayak recruitment 2020

Gramin Chikitsa Sahayak Recruitment 2020 – संचालनाय स्वास्थ्य सेवाये छत्तीसगढ़ ने ग्रामीण चिकित्सा सहायक (बैकलॉग ) के विभिन्न पदों के भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। छत्तीसगढ़ के मूल निवासी और पात्र उम्मीदवारो से दिनांक 15 अगस्त 2020 से 30 अगस्त 2020 तक विभाग के वेबसाइट में आमंत्रित किये जाते है। इक्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि से पहले विभागीय विज्ञापन का अध्ययन कर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।

पद की श्रेणी – तृतीय श्रेणी

Post Name  ग्रामीण चिकित्सा सहायक (बैकलॉग )
Age Limit 01 /01 /2020 की स्थिति में आयु

न्यूनतम 21 वर्ष, अघिकतम 35 वर्ष।

आयु – सीमा में छूट के लिए शासन के दिशानिर्देश या विभागीय अधिसूचना का अध्ययन जरूर कर लेवे।

Organization  http://www.cghealth.nic.in/
महत्वपूर्ण तिथियां  प्रारम्भिक तिथि – 15 अगस्त 2020

अंतिम तिथि – 30 अगस्त 2020

ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तिथि – 30 /08 /2020

शैक्षणिक योग्यताये  प्रेक्टिशनर इन मॉडर्न ऐंड होलिस्टिक मेडिसीन PMHM उत्तीर्ण होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में जीवित पंजीकृत होना चाहिए।

विभागीय विज्ञापन  क्लीक 
ऑनलाइन फॉर्म भरे   क्लिक 
विभागीय वेबसाइट क्लीक 

Total Vacancy

89 Posts
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे – आवेदन कैसे भरे पीडीऍफ़ में देखे दिशा निर्देश – क्लिक 

पदों का विवरण Gramin Chikitsa Sahayak Recruitment 2020

gramin chikitsa sahayak recruitment 2020

  • शैक्षणिक योग्यता और आयु जैसे महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ लेवे जिससे आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो।
  • सबसे पहले विभागीय वेबसाइट में जाकर समस्त जानकारी का अध्ययन कर लेवे इसके बाद ही आवेदन फॉर्म भरे।
  • मोबाइल नंबर ईमेल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर लेवे।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद लॉगिन कर लेवे।
  • अब मांगी गयी समस्त जानकारी को भरकर सबमिट कर लेवे।
  • अंक सूचि में जो नाम अंकित है वही आवेदन भरते समय उपयोग में लावे।
  • हार्ड कॉपी की प्रिंट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख लेवे।
  • Gramin Chikitsa Sahayak Recruitment के भर्ती प्रक्रिया हेतु रोजगार समाचार और स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ के वेबसाइट का अवलोकन करते रहे जिससे आपको चयन सम्बन्धी जानकारी मिलती रहे।

Leave a Comment