Girls College Dhamtari Annual Admission List 2020 : NRM नारायण राव मेघावाले शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी ने प्रथम वर्ष प्रवेश 2020 – 21 हेतु ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे जिसका मेरिट लिस्ट विभागीय वेबसाइट में और कॉलेज में चस्पा कर दिया गया है। ऐसे छात्राएं जो अपना मेरिट लिस्ट देखना चाहती है वे देख सकते है।
- BA प्रथम वर्ष प्रवेश सूचि देखे – क्लिक
- बीएससी गणित सूचि देखे – क्लिक
- बीकॉम भाग लिस्ट देखे – क्लिक
- बीएससी बायो लिस्ट देखे – क्लिक
सूचि में नाम आने वाले छात्राये दिनांक 24 /08 /2020 तक निम्न दिए हुए दस्तावेज और निर्धारित शुल्क लेकर महाविद्यालय में जाकर प्रवेश ले सकते है।
आवश्यक दस्तावेज Girls College Dhamtari Annual Admission List –
- ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी।
- 10 वी 12 वी की अंकसूची की छायाप्रति और मूल अंकसूची।
- स्थानांतरण प्रमाण पत्र और एवं चरित्र प्रमाण पत्र की मूल और छायाप्रति।
- जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति और छायाप्रति।
- पासपोर्ट साइज की दो फोटो।
- आधार कार्ड की मूलप्रति और छायाप्रति।
- ईमेल आईडी जिसके द्वारा फॉर्म भरे थे ।
- गेप सर्टिफिकेट यदि आवेदक किसी वर्ष गेप किया हो तो।
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट यदि आवेदक पृथक छत्तीसगढ़ से हो तो।
- सभी दिए हुए प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है।
कुछ भी परेशानी आने पर अपने नजदीकी महा विद्यालय में संपर्क कर समस्या का समाधान ले सकते है या मुझे कोमेंट के माध्यम से बता सकते है।