Gariaband Me Yog Sahayak ke Patra Apatra List Jari, Jane Dawa Apatti ki Prakriya : कार्यालय जिला आयुर्वेद जिला गरियाबंद के विज्ञापन क्रमांक 1039 साथ स्था /2022 दिनांक 22 .11 .2022 विज्ञापित पद योग सहायक ( संविदा ) के विरुद्ध अभ्यर्थियों से प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र /अपात्र सूचि सूची तैयार की गई है। जिसे एन.आई.सी गरियाबंद के वेबसाइट https://gariaband.gov.in/ में अपलोड एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया है। यदि किसी भी आवेदकों को जारी सूची की प्रविष्टियों पर आपत्ति हो तो वह जिला आयुर्वेद कार्यालय गरियाबंद जिला में कार्यालीयन समय दिनांक 28 .04 .2023 तक आपत्ति दसतावेजो सहित रजिस्टर्ड डाक से प्रस्तुत कर सकते है।