Gariaband 3rd & 4th Level Job Recruitment 2022 : कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद द्वारा जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी स्टेनो टाइपिस्ट और वाहन चालक के रिक्त पदों पर ‘विशेष पिछड़ी जनजाति’ के पात्र युवाओ को उनकी पात्रता अनुसार, जिला गरियाबंद के मूल निवासी तथा कमार / भुंजिया जाति के भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर Collector Office Gariaband3rd and 4th LevelVacancy Bharti 2022 में बनाना चाहते है, और Collector Office Gariaband Jobs 2022 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले Offline आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे कलेक्टर ऑफिस गरियाबंद भर्ती 2022 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 02 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।
√ पद जारी होने की तिथि :- 15 सितम्बर 2022
√ आवेदन करने का मोड :- Offline
Details of Gariaband 3rd & 4th Level Job Recruitment 2022
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Special Backward Tribes District Gariaband दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए Offline Application आवेदन फॉर्म को सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, कक्ष क्रमांक – 56 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद छग. में उपस्थित होकर निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकते है।
Gariaband Third & Fourth Level Job 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Gariaband 3rd & 4th Level Job Bharti2022 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती District Gariaband Special Backward Tribes Stenographer and DriverGovt Jobs 2022 -2023 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।