Forest Circle Mahasamund Recruitment 2023 : जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति भोथा, टुहलु, बरेकेल, लारीपुर, मोहगांव, गिरना, देवतराई एवं बटकी में प्रबंधक पद के रिक्त पद के भर्ती करने के लिए योग्य उम्मीदवारों से दिनांक 06.02.2023 समय 05 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से सम्बोधित हो एवं सीधे जिले यूनियन कार्यालय अथवा सम्बंधित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कार्यालय में जमा करे अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से भेजा जावे।
√ पद जारी होने की तिथि :- 11 जनवरी 2023
√ आवेदन करने का मोड :- स्पीड पोस्ट / डाक
Forest Circle Mahasamund Bharti 2023
जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, महासमुंद छग. में भर्ती
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद भर्ती विज्ञापन दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को प्रबंध संचालक जिला लघुवनोपज संघ मर्यादित महासमुंद के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक प्रेषित कर सकते है।
Forest Vibhag Mahasamund Bharti 2023 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार Forest Circle Mahasamund Recruitment 2023 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। कुछ सवाल हो तो हमें निचे कमेंट करके पूछ सकते है।
1 thought on “Forest Circle Mahasamund Recruitment 2023 | जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, महासमुंद वनमंडल भर्ती”
My job ke liye sir