FCI Watchman Recruitment 2021 भारतीय खाद्य निगम FCI हरियाणा में वॉचमैन के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर इस फिल्ड में बनाना चाहते है, और FCI Watchman Haryana Punjab Govt Jobs में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि 20-10-2021 TO 19-11-2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे फूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड भर्ती 2021-22 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 380 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।
√ पद जारी होने की तिथि :- 20 अक्टूबर 2021
√ आवेदन करने का मोड :- ऑनलाइन
सछिप्त विवरणFCI Watchman Recruitment 2021-22
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड हरियाणा चौकीदार भर्ती
Food Corporation of India Watchman Bharti 2021-22 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार FCI Watchman Recruitment 2021-22 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Online आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।