DEO Mahasamund Recruitment 2021 Rajiv gandhi siksha mission Samagra siksha जिला परियोजना कार्यालय, राजीव गाँधी शिक्षा मिशन ( समग्र शिक्षा ) जिला – महासमुंद में हेल्पर / आया / अटेंडेन्ट और फिजिओ थैरेपिस्ट / स्पीच थैरेपिस्ट पदों में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन के लिए अधिसूचना जारी किया है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर इस फिल्ड में बनाना चाहते है, और Mahasamund Govt. Jobs Vacancy में आवेदन के इक्षुक है वे समस्त शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा का अवलोकन करके निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते है।निचे Samagra siksha Mahasamund जॉब्स में आपको सभी जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 07 से अधिक पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी किया गया है।
पद जारी हेने की तिथि – 25 फरवरी 2021
Organization Name –
District Project Office, Rajiv Gandhi Sikhsa Mission, ( Samagra siksha ) District – Mahasamund CG.
इसके नोटिस के अंदर भर्ती Recruitment पेज में जाना है।
इसके बाद विभागीय अधिसूचना में जाकर विज्ञापन को डाउनलोड कर लेना है।
सभी दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
जिला परियोजना कार्यालय, राजीव गाँधी शिक्षा मिशन ( समग्र शिक्षा ) जिला – महासमुंद के पते में भरे हुए आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट / डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक प्रेषित करे
फॉर्म को भरकर निर्धारित तिथि 10 मार्च 2021 को कार्यालय समय में पहुँच जाना चाहिए।
तय समय के बाद आने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
ऑनलाइन आवेदन से समबन्धित महत्वपूर्ण लिंक्स विभागीय वेबसाइट और अधिसूचना
Samagra siksha Mahasamund Bharti 2020 – 2021 के सम्पूर्ण विज्ञापन DEO MahasamundRecruitment 2021 का अवलोकन करके ऑफ लाइन फॉर्म भरे। इसकी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखे जिससे आपको सटीक जानकारी मिल सके। सभी शैक्षणिक योग्यता का अध्ययन करके ही उम्मीदवार ऑफ लाइन आवेदन कर सकते है।