CMHO Dantewada Recruitment 2021 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत तृतीय श्रेणी के रिक्त विभिन्न पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर इस फिल्ड में बनाना चाहते है, और CMHO Dantewada Govt Jobs में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑन लाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे Junior Staff selection board Datewadaतृतीय श्रेणी पदों परभर्ती 2021-22 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 21 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। इस भर्ती में आवेदन फॉर्म भरने के लिए दंतेवाड़ा के मूल निवासी ही आवेदन फॉर्म भर सकते है।
√ पद जारी होने की तिथि :- 15 अक्टूबर 2021
√ आवेदन करने का मोड :- ऑनलाइन
सछिप्त विवरण CMHO Dantewada Recruitment 2021-22
स्वास्थ्य विभाग दंतेवाड़ा तृतीय श्रेणी पदों पर भर्ती
Chief medical and health officer, District DantewadaBharti 2021-22 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CMHO Dantewada Recruitment 2021-22 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Online आवेदन Application Form फॉर्म भरे। Junior Staff selection board Dantewada के समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।