CMDC Raipur Recruitment 2022 : छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर में सहायक भौमिकीविद, सर्वे ऑफिसर, सहायक प्रबंधक, जूनियर फोरमेन, मानचित्रकार, ट्रेसर पदों में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर खनिज विभाग रायपुर 2022 में बनाना चाहते है, और Govt Office CMDC Jobs में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर भर्ती 2022 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 06 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2022 सांय 05 बजे से पहले स्पीड पोस्ट / डाक के माध्यम से आवेदन को प्रेषित कर सकते है।
√ पद जारी होने की तिथि :- 01 Feb. 2022
√ आवेदन करने का मोड :- Offline
CMDC Raipur Recruitment 2022
छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर पदों में भर्ती
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना CMDC Raipur Recruitment दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए Offline Application आवेदन फॉर्म को, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सेक्टर 24, ब्लॉक A, विंग ( 7 ) A, तृतीय तल, नवा रायपुर, अटल नगर छग. पिन नंबर – 492015 के विभागीय पते में निर्धारित तिथि को सांय 05 बजे तक प्रेषित कर सकते है।
CMDC Raipur Bharti 2022 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CMDC Raipur Recruitment 2022 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती Chhattisgarh Mineral Development Corporation Limited RaipurGovt Jobs 2022 के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।
Sir ,
Eska exam kb tk hoga sir,aur hame eske bare me kaise pta chalega sir
please read official website