Ias Full Form in Hindi आईएएस ऑफिसर IAS Officer का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Ias का Full Form Hindi में भारतीय प्रशासनिक सेवा जिसे ( Indian Administrative Service ) भी कहते है। इस सेवा को भारत के सबसे उच्च एवं जटिल परीक्षा भी कहा जाता है। इसमें हर साल लाखो के तादाद में अभ्यर्थी आवेदन करते है। जिसमे से सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली अभ्यर्थी ही इस परीक्षा UPSC में चुने जाते है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठना चाहते है, वे अपने स्नातक के प्रथम वर्ष से ही इसका तैयारी शुरू कर देना चाहिए।

जानते है आईएस के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में –

Ias Full Form in Hindi

ias ka full form और योग्यता संबंधी जानकारी

आईएएस IAS का फुल फॉर्म – भारतीय प्रशासनिक सेवा होता है।
आईएएस IAS में आवेदन करने का शैक्षणिक योग्यता –
  • स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण किया हो।
  • उम्मीदवार भारतीय निवासी होना चाहिए
आयु – सीमा IAS ऑफिसर –
  • न्यूनतम – 21 वर्ष
  • अधिकतम – 32 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए छूट का प्रावधान है।
आईएएस के परीक्षा योजना –
  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार
आवेदन – प्रक्रिया – ऑनलाइन के माध्यम से
Full Form of UPSC Union public service commission होता है।
विभागीय वेबसाइट – https://www.upsc.gov.in/

आपको इस लेख में एक छोटा सा हिंदी में अर्थ Ias Full Form in Hindi के बारे में पता चल गया होगा। इसके बारे में अधिक जानने के लिए upsc के विभागीय वेबसाइट में जाकर विस्तृत जानकारी को देख सकते है। अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते है तो एक बार जरूर प्रयास करके देख सकते है । कड़ी मेहनत करेंगे तो जरूर इस परीक्षा में सफल हो सकेंगे।

 

नमस्कार, जय छत्तीसगढ़ मेरा नाम देवेंद्र कुमार है। मै इस वेबसाइट का स्वामित्व/संचालक हूँ। मै इस ब्लॉग में छत्तीसगढ़ के न्यूज, शिक्षा, रोजगार, सरकारी योजना, प्रवेश पत्र, परीक्षा परिणाम, प्रतियोगी परीक्षा इत्यादि टॉपिक की जानकारी साझा करता हूँ।

1 thought on “Ias Full Form in Hindi आईएएस ऑफिसर IAS Officer का फुल फॉर्म क्या होता है ?”

Leave a Comment