Chhattisgarh State Gramin bank IBPS Recruitment 2020

cg gramin bank recruitment 2020

Chhattisgarh State Gramin bank IBPS Recruitment 2020Banking चयन आयोग ( Institute of Banking Personal Selection ) IBPS ने विज्ञप्ति पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अंतर्गत Office Assistance Multipurpose Clerk  के लिए विभागीय अधिसूचना जारी किया है। वे अभ्यर्थी जो इस रोजगार समाचार (Employment News) में रूचि रखते है, वे पात्रता सम्बन्धी जानकारी का अवलोकन कर ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। Application Submit करने का अंतिम तिथि 21 /07 /2020 है।

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक क्लर्क भर्ती 2020

पद का नाम : Office Assistance Multipurpose Clerk.

पोस्ट जारी तिथि : 30 जून 2020

कुल पदों की संख्या : छत्तीसगढ़ – 71 .सम्पूर्ण राज्य – 4614 .

 

Institute of Banking Personal Selection (IBPS)

ऑफिस असिस्टेंस और मल्टी पर्पस क्लर्क भर्ती 

WWW.CGFEEJOBALERT.COM

महत्वपूर्ण तिथियाँ 

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 01 /07 /2020 
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 21 /07 /2020 
  • आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 21 जुलाई 2020 .
  • प्रारंभिक परीक्षा की तिथि – 24-29 अगस्त 2020
  • एडमिट कार्ड जारी – अगस्त 2020 
  • प्री -LIMS एग्जाम – सितम्बर 2020
आवेदन फीस 

  • GENERAL/OBC/EWS – 850/-
  • ST/SC/PH – 175/-
  • आवेदन फीस को अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और चालान के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
आयु सीमा

  • आयु सीमा की गणना 01 जुलाई 2020 की स्थिति में करे।
  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 28 वर्ष
  • आयु सीमा में छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे।
शैक्षणिक योग्यता 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी संकाय से स्नातक की डिग्री होनी चहिये।

इसके साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।

बैंक में कार्य करने के लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होना अनिवर्य है।

 

पदों का विवरण : ऑफिस असिस्टेंस मल्टी पर्पस वर्क।

टोटल 4614 पद। GENERAL- 1956, OBC – 1095, ST – 316, SC – 811, EWS – 436

Chhattisgarh Rajy Gramin Bank आवेदन कैसे  करे

Step 1- सबसे पहले विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट में जाये https://ibps.in/

Step 2 -इसके बाद इसमें जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर Office Assistance Multipurpose Clerk Recruitment `2020 वाले पोस्ट को सेलेक्ट करे।

Step 3 – इसमें क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए विंडो खुल जायेगा। इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल अड्रेस, फोटो, सिग्नेचर आदि भरकर रजिस्टर कर लेना है।

Step 4 -अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से पुनः लॉगिन कर लेना है।

Step 5 -लॉगिन करने के बाद फॉर्म को भर लेना है इसमें पोस्ट नाम पर्सनल डिटेल्स जन्मतिथि और परमानेन्ट अड्रेस भरकर फॉर्म को सबमिट कर देना है।

Step 6 –  पेमेंट ऑप्शन में जाकर अपनी केटेगरी के हिसाब से ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट कर लेना है।

Step 7 – अब अपने आवेदन फॉर्म को प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित भविष्य के लिए रख लेना है।

Step – 8 अब आप विभागीय विज्ञापन में दिए गए सिलेबस को ध्यान से देखकर इसकी परीक्षा की तैयारी करनी है।

Step 9- अपने परीक्षा के प्रवेश पत्र की तिथिओ का अवलोकन करते रहना है।

Step 10 – अधिक जानकारी के लिए समय – समय पर Chhattisgarh State Gramin Bank IBPS Recruitment 2020 की सुचना पाने के लिए विभागीय वेबसाइट का भली – भांति अवलोकन करते रहना है।

आयु सीमा में छूट के लिए विभागीय विज्ञापन का लिंक निचे दिया है उसे अवलोकन कर लेवे।
Social Media – t.me/cgfreejobalert.com . facebook.com/cgfreejobalerts . twitter.com/cgfreejobalert.
विभागीय विज्ञापन  क्लीक 
Apply ऑनलाइन  रजिस्ट्रेशनलॉगिन 
विभागीय वेबसाइट क्लीक

 

1 thought on “Chhattisgarh State Gramin bank IBPS Recruitment 2020”

Leave a Comment