छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लिए भौतिक सत्यापन कैसे कराये ?

Chhattisgarh Berojgari Bhatta ke Liye Bhautik Satyapan Kaise Karaye ?कई अभ्यर्थियों के मन में बहुत शंका है कि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भौतिक सत्यापन कैसे कराये ? भौतिक सत्यापन मतलब आपने जब ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जो दस्तावेज वेब पोर्टल में उपलोड किये थे, उनको ही सम्बंधित अधिकारी वेरीफाई करके आगे की कार्यवाही करेंगे और आपका बेरोजगारी भत्ता की राशि स्वीकृत होगा। इसमें आपका रोजगार पंजीयन दो वर्ष पुराना है या नहीं और सभी दस्तावेज की जानकारी को चेक किया जायेगा। भौतिक सत्यापन कब है इस जानकारी के लिए आपने ऑनलाइन फॉर्म भरे थे, उसमे जाकर लॉगिन करके देखना है

Chhattisgarh Berojgari Bhatta ke Liye Bhautik Satyapan Kaise Karaye

आवश्यक दस्तावेज भौतिक सत्यापन के लिए – 

  1. आवेदन फॉर्म का दो सेट और जनपद / नगर निकाय के लिए एक सेट अलग से जमा करने के लिए
  2. आधार कार्ड की मूल प्रति एवं दो सेट छायाप्रति
  3. निवास प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं दो सेट छायाप्रति
  4. 10वी और 12वी की अंकसूची की मूल प्रति एवं दो सेट छायाप्रति
  5. आय प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं दो सेट छायाप्रति
  6. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं दो सेट छायाप्रति
  7. राशन कार्ड की मूल प्रति एवं दो सेट छायाप्रति
  8. बैंक पासबुक की मूल प्रति एवं दो सेट छायाप्रति
  9. रंगीन पासपोर्ट साइज दो फोटो

भौतिक सत्यापन में पात्र होने के बाद आपको एक बैंक से सम्बंधित आवेदन फॉर्म दिया जायेगा, जिसे आप अपने शाखा प्रबंधक से वेरीफाई या सिग्नेचर करवाकर नगरीय निकाय या जनपद पंचायत में जाकर सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना है।

ये सब कर लेने के बाद आपके पास दो से तीन दिन या उसी दिन में एक मेसेज आएगा की आपका भौतिक सत्यापन में आप पात्र हो गए है और आपका बैंक अकाउंट भी वेरीफाई हो गया है और आपको अगले माह से बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जायेगा।

शिक्षा और रोजगार की जानकारी के लिए हमारे टेलग्राम चैनल में जुड़े – https://t.me/cgfreejobalert

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े  ग्रुप 01 में जुड़े 

29 Comments

Leave a Comment