Chhattisgarh 10th 12th Exam 2022 : छत्तीसगढ़ राज्य में संक्रमण के चलते कई विद्यार्थियों के मन में यह संशय बना हुआ है की 10वी और 12वी की परीक्षा ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन ( Online or Offline )। कुछ दिनों बढ़ते संक्रमण के चलते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दोनों ही तरीको से परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गए थे। अब लगातार इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा हुआ तो यह 3 वर्ष बिना कुछ तैयारी के परीक्षार्थी उत्तीर्ण हो जायेंगे। इसका जबरदस्त प्रभाव परीक्षार्थियों के भविष्य पर पड़ेगा। इस बार छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा CG 10th 12th Exam 2022 को ऑफलाइन यानि की परीक्षा केंद्र में जाकर कोविड नियमो का पालन करते हुए परीक्षा देंगे। इसलिए परीक्षार्थी अपने पढ़ाई – लिखाई में ध्यान दे, और सिलेबस के हिसाब से तैयारी करे। यदि संक्रमण की दरों में बढ़ोतरी होती है तो जो निर्णय छत्तीसगढ़ शासन और उच्च शिक्षा विभाग लेगा उसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा। फिलहाल सभी बोर्ड परीक्षार्थी अपने स्तर पर तैयारी करे।
Chhattisgarh 10th 12th Exam 2022 समय – सारणी देखे
बोर्ड का नाम – | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर |
बोर्ड कक्षा का नाम – | 10वी और 12वी |
शैक्षणिक सत्र – | 2021-22-23 |
टाइम टेबल देखे – | क्लिक करे |
असाइनमेंट जमा करने हेतु निर्देश – | क्लिक करे |
परीक्षार्थियों के प्रायोगिक परीक्षा हेतु निर्देश – | क्लिक करे |
असाइनमेंट – | 10वी 12वी |
विभागीय वेबसाइट – | https://cgbse.nic.in/ |
शिक्षा और रोजगार सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चॅनेल में जुड़ सकते है – t.me/cgfreejobalert
परीक्षार्थियों को सलाह दिया जा है की वे अपने पढाई हेतु Exam Preparation में लग जाये। बेवजह अफवाहों में न आये की परीक्षा ऑनलाइन होगा करके। यदि कोई notification आता है तो हम अपने वेबसाइट में छात्रहित हेतु जरूर प्रकाशित करेंगे। असाइनमेंट को समय में स्कूल में निर्देशानुसार जमा करे।
Online exam ho