CGRRDA Recruitment 2021 छग. ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण दंतेवाड़ा भर्ती

cgrrda recruitment 2021

CGRRDA Recruitment 2021 Chhattisgrah Rural Road Development Authority Dantewada ( CGRRDA ) छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, दंतेवाड़ा, जिला दक्षिण बस्तर में लेखपाल, सहायक वर्ग – 02, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक वर्ग – 03 के कुल 07 पदों में भर्ती 2021 के लिए ऑफ लाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर इस फिल्ड में बनाना चाहते है, और CGRRDA Vacancy State Govt Jobs में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण दंतेवाड़ा भर्ती 2021 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 07 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।

CGRRDA Vacancy 2021 में आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को ऑफलाइन के माध्यम से फॉर्म भरना होगा। CGRRDA Vacancy के लिए आवेदक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित तिथि 30 अप्रैल 2021 तक अनिवार्य रूप से अपना आवेदन फॉर्म कार्यालय के पते में प्रेषित कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए CGRRDA Vacancy Official Advertisement का अवलोकन करे।

√ पद जारी होने की तिथि :- 01 अप्रैल 2021

√ आवेदन करने का मोड :- ऑफ लाइन

CGRRDA Vacancy Recruitment 2021

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण दंतेवाड़ा भर्ती

WWW.CGFREEJOBALERT.COM 

पदों का विवरण Post Details :-

  • भर्ती विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण दंतेवाड़ा
  • भर्ती पद का नाम – लेखपाल, सहायक वर्ग – 02, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक वर्ग – 03
  • कुल पदों की संख्या – 07 पद
  • आवेदन मोड – ऑफ लाइन
  • नौकरी की श्रेणी – राज्य Govt जॉब
  • ऑफिसियल साइट – dantewada.nic.in

Total Vacancy Post wise –

लेखपाल – 01 पद ( अनारक्षित )

 

वेतनमान – 18420/-

सहायक वर्ग 02 – 01 पद ( अनारक्षित )

 

वेतनमान – 18420/-

डाटा एंट्री ऑपरेटर – 02 पद ( अनु जनजाति 01 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग 01 पद )

 

वेतनमान – 18420/-

सहायक वर्ग 03 – 03 पद ( अनु जनजाति 02 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग 01 पद )

 

वेतनमान – 14200/-

 

शैक्षणिक योग्यताएँ Qualifications :-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
  • साथ में लेखापाल के लिए बीकॉम / और अन्य पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
  • एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा प्रमाण पत्र होनी चाहिए
  • कंप्यूटर के सम्बन्ध में कौशल परीक्षा ली जाएगी
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

आयु – सीमा CGRRDA Recruitment :-

आयु – सीमा की गणना 01 – 01 – 2021 की स्थिति में करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 35 वर्ष
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
  • छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि :  01 April 2021
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 02/04/2021
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 30/04/2021
  4. माध्यम : Offline Through Speed post or Dak
  5. Merit List Release date : May 2021

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-

  1. Aadhar Card आधार कार्ड
  2. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  3. मोबाइल नंबर Mobile Number
  4. ईमेल आईडी एड्रेस Email Address
  5. 10 वी 12th की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  6. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी Caste Certificate
  8. मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी Residential Certificate
  9. अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र Handicapped Certificate
  10. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो। Experience Only Valid State Govt. Office.

आवेदन शुल्क CGRRDA Vacancy Application Fee :-

  • अनु जाति  – 00/-
  • अनु जनजाति – 00/-
  • फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 100/-
  • सामान्य – 100/-
  • EWS – 100/-
  • अधिक जानकारी के लिए एसएससी के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।

आवेदन कैसे करे छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण दंतेवाड़ा

  1. सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट Dantewada.nic.in में जाना है 
  2. इसके बाद इसमें Recruitment में जाना है
  3. इसमें आपको विभागीय अधिसूचना CGRRDA Vacancy Recruitment दिख जायेगा। डाउनलोड करके अध्ययन करना है
  4. यदि आप इस भर्ती में आवेदन के पात्र है तो ऑफ लाइन आवेदन लिंक में जाना है
  5. आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  6. आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है
  7. इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
  8. आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है
  9. अंतिम में अपना पूर्ण भरे हुए आवेदन को कार्यालय के विभागीय पते –
  10. कार्यालय कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव परियोजना क्रियान्वन इकाई क्रमांक – 01 छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण दंतेवाड़ा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा ( छ. ग. ) पिन कोड – 494449. में भेज सकते है। 
  11. आवेदन के साथ एक खाली लिफाफा तथा 5 रूपये का डाक टिकिट चस्पा करना अनिवार्य है।
  12. आवेदन को निर्धारित तिथि 30 अप्रैल 2021 सांय 05 बजे तक प्रेषित करे कार्यालय के विभागीय पते में।

वेतनमान Salary CGRRDA Recruitment :-

Indian Rupees INR. Monthly Basis

  • Minimum: 14,200/-
  • Maximum: 18,420/-
  • Grade Pay: Available

√ ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स :-

ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करे :- “क्लिक करे” 
विभागीय विज्ञापन :- “क्लिक करे” 
विभागीय वेबसाइट :- “क्लिक करे” 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

CGRRDA Vacancy Tender Bharti 2021 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CGRRDA Recruitment 2021 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही ऑफ लाइन आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।

CGRRDA Vacancy भर्ती क्या है ?

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, दंतेवाड़ा, जिला दक्षिण बस्तर का संछिप्त विवरण है।

CGRRDA Vacancy में क्या योग्यताये मांगी गयी है ?

इसमें आवेदन करने के लिए 12 वी के साथ स्नातक की उपाधि मांगी गयी है।

CGRRDA Vacancy भर्ती की अंतिम तिथि क्या है और आवेदन कैसे करे ?

इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है। आवेदन का माध्यम ऑफलाइन है।

हाल ही में पोस्ट किये गए नौकरी

Leave a Comment