CGBSE 12th Exam kaise hoga 2021 इस बार 12वी बोर्ड के छात्र – छात्राओं को घर में ही रहकर परीक्षा दिलाना होगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने 22 मई 2021 को गाइड लाइन जारी किया है। इसके अनुसार हायर सेकेंडरी 12वी की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए परीक्षार्थी को अपने परीक्षा केंद्र में 01 जून 2021 से 05 जून 2021 तक जाकर अपने विषय की प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को लाना होगा।
⇒ कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है।
⇒ मास्क लगा कर परीक्षा केन्द्रो में आये और सोशल डिस्टेंस का जरूर ख्याल रखे।
परीक्षा का नाम – | 12वी हायर सेकंडरी वार्षिक परीक्षा 2021 |
राज्य – | छत्तीसगढ़ |
परीक्षा कार्यक्रम – | 01 से 05 जून 2021 |
परीक्षा सत्र – | 2020-21 |
विभागीय वेबसाइट परीक्षा मंडल – | cgbse.nic.in/ |
CGBSE 12th Exam kaise hoga दिशा – निर्देश जारी देखे विवरण –
- उत्तर पुस्तिका में ध्यान पूर्वक अपना रोल नंबर, परीक्षा कोड, परीक्षा केंद्र का नाम अंकित करे
- अपना हस्ताक्षर और परीक्षा तिथि जरूर लिखे
- प्रश्न पत्र को हल करने के लिए परीक्षार्थी स्वं उत्तरपुस्तिका लिखे
- 05 दिनों के भीतर अपने लिखे हुए उत्तरपुस्तिका को अपने परीक्षा केंद्र में जमा करे
- अगर कोई परीक्षार्थी 05 दिनों के अंदर अपना उत्तरपुस्तिका जमा नहीं करता है तो उन्हें अनुपस्थित माना जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वम की रहेगी।
- किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अपने परीक्षा केंद्र से संपर्क स्थापित करे या अपने स्कूल से संपर्क करे।
♦ कोरोना माहामारी के कारण छत्तीसगढ़ राज्य शासन के यह फैसला लिया है कि,
♦ अब 12वी कक्षा के सभी परीक्षार्थी वर्क फ्रॉम होम पद्धति से परीक्षा दिलाएंगे।
⇒ किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमें निचे कमेंट कर सकते है।