CG WCD Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यालय सहायक की निकली भर्ती

CG WCD Recruitment 2024: भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओ की सुरक्षा एवं बचाव हेतु एक अम्ब्रेला योजना “मिशन शक्ति” की शुरुवात की है। मिशन शक्ति के अंतर्गत सभी आने वाली योजनाओ का क्रियान्वयन एवं संचालन हेतु राज्य स्तर पर राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र स्थापित है। राज्य स्तरीय महिला संसाधन केंद्र के 04 पदों पर एकमुश्त / संविदा मासिक वेतन पर भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से दिनांक 22/07/2024 तक आवेदन आमंत्रित है। पदों एवं आवेदन प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है-

CG WCD Recruitment 2024

Vacancy Details CG WCD Recruitment 2024-25

Post Name No of Post
जेंडर विशेषज्ञ
  • अनु जनजाति – 01
अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ
  • अनु जनजाति – 01
लेखा सहायक
  • सामान्य –  01
कार्यालय सहायक
  • सामान्य –  01
Total :-04 Post

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility :-

  1. स्नातक / स्नातकोत्तर / आईटीआई / कंप्यूटर डिप्लोमा / सामाजिक परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।

आयु – सीमा | Age-Limit :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2024 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 50 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 26 June 2024
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 26/06/2024
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 22/07/2024 05:00 pm
  4. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 08वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवास प्रमाण पत्र
  5. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

आवेदन कैसे करे ?

आवेदन पत्र सीधे कार्यालय में स्वीकार नहीं किये जायेंगे.  आवेदन पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर द्वारा दिनांक 22 /07/2024 की संध्या 05:00 बजे तक आयुक्त, संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, इन्द्रावती भवन, ब्लाक 01, द्वितीय तल, नवा रायपुर 492002 छग को प्राप्त हो जाये. निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा.

वेतनमान || Salary :-

  • Minimum: 18,420/-
  • Maximum: 31,450/-

महत्वपूर्ण लिंक्स

  1. District Court Bastar Vacancy 2023
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे  :- यहाँ देखे 
विभागीय विज्ञापन :- अधिसूचना देखे 
विभागीय वेबसाइट :-https://jansampark.cg.gov.in/

चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • प्रमाण पत्र के अंको / कौशल / मेरिट / साक्षात्कार
  • इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

Leave a Comment