CG Scholarship Portal 2021-22 : छत्तीसगढ़ पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति शासकीय / अशासकीय / आईटीआई / इंजिनीरिंग महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 01-11-2021 से 30-11-2021 तक छात्रवृत्ति पोर्टल http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन भरा जा सकता है।
विभाग द्वारा सूचित किया था की इस बार जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन बना हुआ उपयोग करना है, लेकिन इस शैक्षणिक सत्र ऑफलाइन बना हुआ दस्तावेज को पोर्टल में अपलोड करने की अनुमति है। भारत सरकार के गाइडलाइन्स के अनुसार अगले शैक्षणिक सत्र में ऑफलाइन वाला दस्तावेज नहीं चलेगा, ऑफलाइन वाले सुविधा को हटा दिया जायेगा। इसलिए इस बार तो ऑफलाइन वाला दस्तावेज चलेगा। भविष्य के लिए आप सभी अपना जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र को ऑनलाइन लोक सेवा केंद्र या चॉइस सेण्टर से ऑनलाइन बनवा कर रख ले।
विवरण CG Scholarship Portal 2021-22 Start Date and Last Date
विभाग का नाम :- | छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना |
शैक्षणिक सत्र :- | 2021-22. |
आवेदन मोड :- | ऑनलाइन Mode |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि :- | 01-11-2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि :- | 30-11-2021 |
संस्थाओ द्वारा प्रस्ताव लॉक करने की तिथि :- | 10-12-2021 |
नया पंजीयन करे :- | क्लिक |
विभागीय वेबसाइट :-
Official Website |
postmatric-scholarship.cg.nic.in |
आवेदन कैसे करे छत्तीसगढ़ पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2021-22 ?
CG Scholarship Portal 2021-22 के लिए :-
- सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ में जाना है
- इसके बाद इसमें आपको स्टूडेंट कार्नर में जाना है, इसमें आपको रजिस्टर योरसेल्फ विकल्प में जाना है
- इस लिंक में जाने के बाद आपके सामने पूरा डैशबोर्ड खुल जायेगा,
- इसमें मांगी गयी जानकारी को सावधानी से भरना है जो निम्न है –
- आपका पूरा नाम अंग्रेजी अक्षरों में
- जन्म तिथि
- आपका आधार कार्ड सख्या
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
- स्थायी पते का विवरण पिन कोड सहित
- अंतिम में आपको पासवर्ड बनाना है और पंजीयन कर लेना है।
- पुनः लॉगिन पेज में जाकर पंजीयन संख्या और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करके सभी जानकारी को भर लेना है –
- शैक्षणिक सत्र की जानकारी
- आपके बैंक खाता की जानकारी
- जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र की जानकारी
- अंतिम में सभी जानकारी भरने के बाद उन्हें सबमिट कर हार्ड कॉपी निकालकर अपने महाविद्यालय में जमा कर लेना है
- अधिक जानकारी के लिए अपने छात्रवृत्ति शाखा से संपर्क कर सकते है।
इन्हे भी देखे – छत्तीसगढ़ जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करे ⇐
हमारे Telegram में जुड़े – https://t.me/cgfreejobalert
अगर आपको किसी भी प्रकार से छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति आवेदान फॉर्म CG Scholarship Portal 2021-22 भरने में परेशानी हो तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नो का जवाब जल्द ही दे देंगे।
father name change krne ke liye kya krna hoga
college me online jo pahle online karvaye the unko le jakar unlock karvao fir choice center ya online center jakar form ko update kar sakte hai