CG Police SI Bharti 2021 छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती Syllabus, Notice PDF

CG Police SI Bharti 2021

CG Police SI Bharti 2021  छत्तीसगढ़ पुलिस बल में SI ( Sub – Inspector ) भर्ती 2021-22 के विभिन्न 975 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर इस फिल्ड Chhattisgarh Police Sub Inspector Recruitment 2021 में बनाना चाहते है, और Chhattisgarh SI Govt Jobs Bharti 2021 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 975 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी जल्द ही किया जायेगा ।

CG Police SI Recruitment 2021 Syllabus, Notification, Eligibility and Salary PDF in Hindi Details Read The Below Details.

नोट :- जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में विज्ञापन क्रमाँक 23.08.2018 के तारतम्य में ऑनलाइन आवेदन किया है, उन्हें नवीन फॉर्मेट में पुनः ऑनलाइन आवेदन करना होगा, परन्तु उनसे दुबारा आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

विभागीय अधिसूचना : छत्तीसगढ़ शासन, गृह ( पुलिस ) विभाग के द्वारा पत्र क्रमाँक एफ 2-23/दो गृह / रापुसे/ 2017 दिनाँक 13.09.2021 के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप – निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के कुल 975 रिक्त पदों को भरने की अनुमति प्रदान की गयी है। उक्त पत्र के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, उप – निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर के पदों की पूर्ति हेतु राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 01.10.2021 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है।

# पद जारी होने की तिथि :- सितम्बर 2021

#  आवेदन करने का मोड :- ऑनलाइन

CG Police SI Admit Card 2022 – Click Here

CG Police SI Bharti ( Recruitment ) 2021-2022

छत्तीसगढ़ पुलिस बल ( सब इंस्पेक्टर एस.आई. ) भर्ती

Adv Date : September 2021

WWW.CGFREEJOBALERT.COM 

पदों का विवरण Post Details :-

  • भर्ती विभाग का नाम – Chhattisgarh Police Recruitment Cell
  • भर्ती पद का नाम – CG SI ( Sub Inspector ) सूबेदार, उप – निरीक्षक संवर्ग तथा प्लाटून कमांडर
  • कुल पदों की संख्या – 975 पद
  • आवेदन मोड – ऑनलाइन
  • नौकरी की श्रेणी – नियमित
  • नौकरी स्थान – सम्पूर्ण छत्तीसगढ़
  • ऑफिसियल साइट – cgpolice.gov.in

रिक्तियों का विवरण एवं पद संख्या –

  1. सूबेदार – अनारक्षित ( 24 पद ), अनु जाति ( 07 पद ), अनु.जन जाति ( 19 पद ), अन्य पिछड़ा वर्ग ( 08 पद ) Total =58
  2. उप – निरीक्षक – अनारक्षित ( 242 पद ), अनु जाति ( 69 पद ), अनु.जन जाति ( 185 पद ), अन्य पिछड़ा वर्ग ( 81 पद ) Total = 577
  3. उप निरीक्षक ( विशेष शाखा ) – अनारक्षित ( 29 पद ), अनु जाति ( 08 पद ), अनु.जन जाति ( 22 पद ), अन्य पिछड़ा वर्ग ( 01 पद ) Total = 69
  4. प्लाटून कमांडर – अनारक्षित ( 100 पद ), अनु जाति ( 29 पद ), अनु.जन जाति ( 84 पद ), अन्य पिछड़ा वर्ग ( 43 पद ) Total = 247
  5. उप निरीक्षक ( अंगुल चिन्ह )  अनारक्षित ( 03 पद ), अनु जाति ( 01 पद ), अनु.जन जाति ( 1 पद ), अन्य पिछड़ा वर्ग ( 01 पद ) Total = 06 
  6. उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज ) – अनारक्षित ( 01 पद ), अनु जाति ( 0 पद ), अनु.जन जाति ( 1 पद ), अन्य पिछड़ा वर्ग ( 01 पद ) Total = 03
  7. कंप्यूटर उप निरीक्षक – अनारक्षित ( 2 पद ), अनु जाति ( 0 पद ), अनु.जन जाति ( 03 पद ), अन्य पिछड़ा वर्ग ( 01 पद ) Total = 06
  8. उप निरीक्षक ( रेडियो ) – अनारक्षित ( 4 पद ), अनु जाति ( 01 पद ), अनु.जन जाति ( 03 पद ), अन्य पिछड़ा वर्ग ( 01 पद ) Total = 09
  9. योग – अनारक्षित = 405 पद, अनु जाति = 115 पद, अनु जनजाति = 318 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग = 137 पद कुल पद = 975 पद 

शैक्षणिक योग्यताएँ Qualifications :-

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से निम्न परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए –
  • 10 वी,12 वी की परीक्षा उत्तीर्ण
  • सूबेदार, उप – निरीक्षक, उप निरीक्षक ( विशेष शाखा ), प्लाटून कमांडर – स्नातक या समकक्ष की परीक्षा उत्तीर्ण
  • उप निरीक्षक ( अंगुल चिन्ह ),उप निरीक्षक ( प्रश्नाधीन दस्तावेज ) – गणित / भौतिक / रसायन में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण
  • कंप्यूटर उप निरीक्षक – बीसीए / बीएससी कंप्यूटर में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण
  • उप निरीक्षक ( रेडियो ) – इलेक्ट्रॉनिक, एलेक्ट्रीकल, टेलीकम्यूनिकेशन इंजिनीरिंग में 03 वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण
  • योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।

आयु – सीमा CG Police SI Bharti :-

आयु – सीमा की गणना 01-01-2021 की स्थिति में करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 34 वर्ष
  • अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
  • छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि :  September 2021
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 01/10/2021 10:30 AM
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 31/10/2021 05:30 PM
  4. Pay the Exam Fees Last Date : 31 Oct 2021
  5. माध्यम : ऑनलाइन 
  6. Admit Card Available : Notified 
  7. CBT Exam date : Nov-Dec. 2021
  8. Physical Test Date : Dec-Jan 2021

महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-

  1. आधार कार्ड
  2. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल आईडी एड्रेस
  5. 10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  6. उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  8. मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
  9. अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो
  10. चरित्र प्रमाण पत्र
  11. मेडिकल प्रमाण पत्र
  12. अनापत्ति प्रमाण पत्र

आवेदन शुल्क CG Police Sub Inspector Bharti 2021-22 :-

  • अनु जाति  – 200/-
  • अनु जनजाति – 200/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 400/-
  • सामान्य – 400/-
  • EWS – 400/-
  • अधिक जानकारी के लिए CG Police के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।

आवेदन कैसे करे CG Police SI Vacancy Bharti 2021

  1. सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट cgpolice.gov.in में जाना है 
  2. इसके बाद इसमें Notice Recruitment में जाना है
  3. इसमें आपको विभागीय अधिसूचना Chhattisgarh Police SI Bharti दिख जायेगा
  4. डाउनलोड करके अध्ययन करना है
  5. यदि आप इस भर्ती में आवेदन के पात्र है तो ऑनलाइन आवेदन लिंक में जाना है
  6. सबसे पहले आपको अपने मोबइल नंबर की सहायता से पंजीकरण कर लेना है
  7. आपका पंजीयन संख्या और पासवर्ड आ जायेगा
  8. पुनः लॉगिन पेज में जाकर लॉगिन कर लेना है
  9. आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
  10. इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
  11. अगर कोई उम्मीदवार शुल्क भुगतान के पात्र है तो भुगतान कर लेना है ऑनलाइन माध्यम से
  12. आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है
  13. अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी निकाल कर रख लेना है

वेतनमान Salary CG Police SI Bharti 2021 :-

Indian Rupees INR. Monthly Basis

  • Minimum: 35,400/-
  • Maximum: 35,400/-
  • Grade Pay: Available
  • वेतन मेट्रिक लेवल 08 के अनुसार प्रारंभिक वेतनमान है साथ में वेतन भत्ते का भी प्रावधान है।

√ ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स :-

ऑनलाइन फॉर्म भरे :- “क्लिक करे” 
विभागीय विज्ञापन :- “क्लिक करे” 
विभागीय वेबसाइट :- “क्लिक करे” 

Syllabus Chhattisgarh SI Bharti 2021 PDF Download in Hindi

इस भर्ती परीक्षा में पाठ्यक्रम का अहम् भूमिका है। इसी में से आपको लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न पूछे जायेंगे। इनका अच्छे से अध्ययन करके आप अधिक अंक अर्जित कर सकेंगे और परीक्षा में सफल होंगे। इसलिए पाठ्यक्रम का भली – भांति अवलोकन करे या परीक्षा की तैयारी में लग जाये।

कुछ पॉइन्ट निचे दिया है विभागीय अधिसूचना आने पर सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को अपलोड कर दिया जायेगा –

  1. भारत का इतिहास
  2. भारत का भूगोल
  3. भारतीय अर्थव्यवस्था
  4. संविधान
  5. विज्ञान के सामान्य नियम
  6. कला, संस्कृति और पर्यावरण
  7. समसामयिक घटना चक्र
  8. अंक गणित
  9. तर्क शक्ति
  10. छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान
  11. कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न
  12. छत्तीसगढ़ के योजना एवं प्रमुख तीर्थस्थल
  13. मुख्य अधिसूचना जारी होने पर सम्पूर्ण पाठ्यक्रम ( Syllabus ) को इसमें जोड़ दिया जायेगा।

Selection Process CG SI Recruitment 

चयन परीक्षा विभिन्न चरणों में सम्पादित की जावेगी जिसमे, शारीरिक नापतौल, प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, एवं साक्षात्कार सम्मिलित है।

राष्ट्रिय / अंतर्राष्ट्रीय खेल – कूद में प्रवीणता होने पर बोनस के 10 अंक होंगे। इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक ( अराजपत्रित ) सेवा भर्ती नियम, 2021 के नियम 6(10)(सात ) के प्रावधान लागु होंगे।

  • लिखित परीक्षा
  • कौशल परीक्षा
  • दस्तावेज परिक्षण
  • मेडिकल टेस्ट

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

Chhattisgarh Police Sub Inspector Bharti 2021 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CG Police SI Bharti ( Recruitment ) 2021 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement )का अवलोकन करके ही ऑनलाइन आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।

4 thoughts on “CG Police SI Bharti 2021 छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती Syllabus, Notice PDF”

Leave a Comment