CG National Ayush Mission Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ राष्ट्रिय आयुष मिशन में मेडिकल स्टॉफ के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए ऑफ लाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर इस फिल्ड में बनाना चाहते है, और CGAyush DepartmentGovt Jobs में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि से पहले ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे छत्तीसगढ़ राष्ट्रिय आयुष मिशनभर्ती 2021-22 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 50 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।
उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
आवेदन शुल्क National Ayush Mission Fee Structure
अनु जाति – 100/-
अनु जनजाति – 100/-
फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 100/-
अन्य पिछड़ा वर्ग – 200/-
सामान्य – 300/-
Demand Draft For Payment Method
अधिक जानकारी के लिए CG Ayush Health Department के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।
आवेदन कैसे करे CG National Ayush Mission Vacancy 2021
सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट cghealth.nic.in में जाना है
इसके बाद इसमें नोटिस में जाना है
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना CG National Ayush MissionRecruitment दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है Like –
आवेदित पद का नाम, आपका पूरा नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और आपका शैक्षणिक एवं स्थाई पते का विवरण
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन फॉर्म को कार्यालय, राष्ट्रिय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर छ.ग. में निर्धारित तिथि 15-11-2021 को सांय 05 बजे से पहले प्रेषित कर सकते है।
Chhattisgarh National Ayush Mission Bharti 2021-22 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CG National Ayush Mission Recruitment 2021-22 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) का अवलोकन करके ही ऑफ लाइन आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।