CG ITI Hostel Superintendent Recruitment 2023 | छत्तीसगढ़ के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओँ में छात्रावास अधीक्षक/ छात्रावास अधीक्षिका के 54 पदों पर भर्ती, देखे आवेदन प्रक्रिया और मापदंड

CG ITI Hostel Superintendent Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ राज्य की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओँ ( आईटीआई ) में छात्रावास अधीक्षक / छात्रावास अधीक्षिका के रिक्त 54 पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासी पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित सीजी व्यापम के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर किये जाते है, जिनका विवरण निनानुसार है –

CG ITI Hostel Superintendent Recruitment 2023

 CG Govt. ITI Hostel Superintendent/Warden Jobs Notification Details

 भर्ती विभाग का नामछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर 
भर्ती पद का नामछग. आईटीआई छात्रावास अधीक्षक / छात्रावास अधीक्षिका
रिक्तियों की संख्या54 पद
आवेदन मोडऑनलाइन
नौकरी श्रेणीनियमित भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि31 मई 2023
नौकरी स्थानसम्पूर्ण छत्तीसगढ़
Official Website –vyapam.cgstate.gov.in

रिक्त पदों का विवरण || Post Wise Details Govt. I.T.I. Hostel Warden Jobs :- 

पदों का विवरण संख्या
छात्रावास अधीक्षक45 पद
छात्रावास अधीक्षिका09 पद
महायोग –कुल 54 पद

शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :-

  1. 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण मान्यता प्राप्त संस्था से होना चाहिए।
  2. फिजिकल ट्रेनिंग में डिप्लोमा या स्नातक उत्तीर्ण 
  3. अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करे.

आयु – सीमा || Age Criteria :-

अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01/01/2023 के अनुसार करे –

  • आवेदक की न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु – 35 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा। इसके लिए अधिसूचना को देखे।

महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :-

  1. पोस्ट जारी होने तिथि : 16 May 2023
  2. आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 18/05/2023 
  3. आवेदन की अंतिम तिथि : 11/06/2023 11:59 pm
  4. त्रुटि सुधार : 12 से 14 जून 2023 तक 
  5. माध्यम : Online
  6. Merit List : Notified 

महत्वपूर्ण दस्तावेज || Important Document :-

  1. 10वी / 12वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. रोजगार पंजीयन का जीवित प्रमाण पत्र इत्यादि .

आवेदन शुल्क || Application Fee

  • छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों से आवेदन फीस नहीं लिया जायेगा.

आवेदन कैसे करे ? CG ITI Hostel Superintendent/Warden Vacancy 2023-24 

  • शासकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रावास अधीक्षक/अधीक्षिका की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया – 
  • सबसे पहले व्यापम के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ में जाना है
  • इसमें आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक में जाना है
  • इसके बाद सम्बंधित भर्ती के लिंक में क्लीक करके आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को करना है
  • अंतिम में भरे हुए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी निकल कर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखे.

वेतनमान || Salary :-

  • Minimum: 28,500/-
  • Maximum: 40,000/-
  • ग्रेड वेतन : दिया जायेगा.

Syllabus CG ITI Hostel Superintendent Bharti 2023 –

  • पाठ्यक्रम जिसे सिलेबस कहते है यह सम्पूर्ण अधिसूचना आने पर व्यापम के साईट से देखा जा सकता है.

महत्वपूर्ण लिंक्स || CG ITI Hostel Superintendent Recruitment 2023-2024

ऑनलाइन फॉर्म भरे :- Apply Online
विभागीय विज्ञापन देखे :- अधिसूचना देखे
विभागीय वेबसाइट :- vyapam.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ के आईटीआई में छात्रावास अधीक्षक / अधीक्षिका की भर्ती हेतु चयन-प्रक्रिया कैसे होगा ?

  • लिखित परीक्षा
  • मेरिट लिस्ट

हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में जुड़े   ग्रुप 01 में जुड़े 

FAQ ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ) :-

CG ITI HOSTEL WARDEN BHARTI क्या है ?

इस भर्ती का आशय है की छत्तीसगढ़ के सरकारी आईटीआई सस्न्थानो में जो छात्रावास है, उसमे अधीक्षक और अधीक्षिका की भर्ती किया जाना.

सीजी सरकारी आईटीआई में छात्रावास अधीक्षक की भर्ती कब से प्रारंभ होगा ?

इसमें आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 18 मई से सीजी व्यापम के विभागीय वेबसाइट में शुरू किया जायेगा.

छत्तीसगढ़ के और सरकारी नौकरी विवरण :-

6 thoughts on “CG ITI Hostel Superintendent Recruitment 2023 | छत्तीसगढ़ के शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओँ में छात्रावास अधीक्षक/ छात्रावास अधीक्षिका के 54 पदों पर भर्ती, देखे आवेदन प्रक्रिया और मापदंड”

Leave a Comment