CG High Court Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर में भर्ती 2021-22. के लिए विभिन्न पदों स्टॉफ कार ड्राइवर, लिफ्ट मैन, सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, ड्राइवर, पेंट्री स्टॉफ, पम्प अटेंडेंट में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये है। जो उम्मीदवार अपना कैरियर इस फिल्ड Chhattisgarh High Court Bharti 2021 में बनाना चाहते है, और CG High Court Jobs Vacancy Bharti 2021 में आवेदन करने को इक्षुक है, वे समस्त शैक्षणिक योग्यता, आयु – सीमा का भली – भांति अध्ययन करके निर्धारित तिथि 03-07-2021 to 20-07-2021 से पहले ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। निचे छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट भर्ती 2021 की जरुरी क्राइटेरिया के बारे में जानकारी दिया गया है। इसमें 89 से अधिक विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना जारी किया गया है।
# पद जारी होने की तिथि :- 03 July 2021
# आवेदन करने का मोड :- ऑफलाइन
CG High Court Recruitment 2021
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट Vacancy भर्ती
Adv./Date : 03 July 2021
WWW.CGFREEJOBALERT.COM
पदों का विवरण Post Details :-
भर्ती विभाग का नाम – छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
भर्ती पद का नाम – स्टॉफ कार ड्राइवर, लिफ्ट मैन, सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, ड्राइवर, पेंट्री स्टॉफ, पम्प अटेंडेंट।
कुल पदों की संख्या – विभिन्न 89 पद
आवेदन मोड – ऑफ लाइन
नौकरी की श्रेणी – स्थायी / daily Basis
Job Location – Bilaspur, Chhattisgarh, India.
ऑफिसियल साइट – highcourt.cg.gov.in
Category Wise Vacancy CG High Court Vacancy 2021 –
स्टॉफ कार ड्राइवर – कुल 10 पद
अनु जाति – 01
अनु जनजाति – 03
अन्य पिछड़ा वर्ग – 02
अनारक्षित – 04 ( आरक्षित 01 पद महिला )
लिफ्ट मैन – 04 पद
अनु जाति – 00
अनु जनजाति – 01
अनारक्षित – 02
सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, ड्राइवर, पेंट्री स्टॉफ, पम्प अटेंडेंट- 75 पद
अनु जाति – 09 ( 01 पद दिव्यांग एवं 02 पद महिला हेतु आरक्षित )
अनु जनजाति – 25 ( 01 पद दिव्यांग एवं 07 पद महिला हेतु आरक्षित )
अन्य पिछड़ा वर्ग – 10 ( आरक्षित 03 पद महिला )
अनारक्षित – 31 ( 02 पद दिव्यांग एवं 09 पद महिला हेतु आरक्षित )
शैक्षणिक योग्यताएँ Qualifications CG High Court Vacancy :-
Staff Car Driver Vacancy –
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
Commercial Driving License होनी चाहिए।
Lift Man Vacancy –
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
शासकीय संसथान से आईटीआई में वायरिंग / इलेक्ट्रीशियन कार्य में प्रशिक्षित होनी चाहिए
लिफ्ट संचालन का ज्ञान एवं अनुभव होना चाहिए।
सफाई कर्मचारी, कुक, माली, चौकीदार, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, ड्राइवर, पेंट्री स्टॉफ, पम्प अटेंडेंट –
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से 08 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
उच्च योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
योग्यता सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देख सकते है।
आयु – सीमा CG High Court Recruitment :-
आयु – सीमा की गणना 01-01-2021 की स्थिति में करे –
आवेदक की न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
आवेदक की अधिकतम आयु : 30 वर्ष
Chhattisgarh Candidate : 40 Year
अनु जाति / अनु जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / PH उम्मीदवारों को छूट प्रदान किया जायेगा
छूट के लिए शासन के दिशा – निर्देश या विभागीय विज्ञापन को देखे।
महत्वपूर्ण तिथियाँ Important Dates :-
पोस्ट जारी होने तिथि : 03 July2021
आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 03/07/2021
आवेदन की अंतिम तिथि : 20/07/2021
माध्यम : Offline/Self
Admit Card Available : Notified
CBT Exam date : Notified
Selection List : Official Site
महत्वपूर्ण दस्तावेज Important Documents :-
आधार कार्ड
रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ( हॉल ही का )
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी एड्रेस
10 वी की अंकसूची ( जन्म तिथि सत्यापन हेतु )
उच्च योग्यताएँ स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा / डिग्री प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी
Valid Driving License Certificate
अगर उम्मीदवार विकलांग है तो, विकलांगता प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो।
आवेदन शुल्क CG High Court Application Fee :-
अनु जाति – 00/-
अनु जनजाति – 00/-
फिजिकल हैंडीकैपेड PH – 00/-
अन्य पिछड़ा वर्ग – 00/-
सामान्य – 00/-
EWS – 00/-
अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे।
आवेदन कैसे करे CG High Court Vacancy 2021
सबसे पहले आपको विभागीय वेबसाइट highcourt.cg.gov.in में जाना है
इसके बाद इसमें Important Notice ⇒ Recruitment में जाना है
इसमें आपको विभागीय अधिसूचना CG High Court Recruitment दिख जायेगा
डाउनलोड करके अध्ययन करना है
यदि आप इस भर्ती में आवेदन के पात्र है तो आवेदन लिंक CG High Court 2021 में जाना है
आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म खुल जायेगा
इसमें मांगी गयी समस्त जानकारी को सावधानी से भर लेना है
आवश्यक दस्तावेजों का विवरण भरना है
अंतिम में अपना भरे हुए आवेदन को बंद लिफाफे में दिए गए विभागीय विज्ञापन के प्रारूप में निम्न पते में डाले –
“रजिस्ट्रार जनरल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बोदरी, बिलासपुर ( छत्तीसगढ़ )” को सम्बोधित होना चाहिए
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ( CG High Court ) के गेट क्रमांक 02 पर रखे ड्रॉप बॉक्स निर्धारित तिथि 20 जुलाई 2021 सांय 05 बजे तक डाल सकते है
अन्य किसी भी माध्यम में आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा
आवेदन कैसे करे से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए CG High Court Bharti 2021 के विभागीय अधिसूचना का भली – भाँति अवलोकन कर सकते है।
वेतनमान Salary CG High Court Recruitment :-
Indian Rupees INR. Monthly & Contract Basis,
Minimum: 19,500/-
Maximum: 62,000/-
Grade Pay: Available
Read the Notification Full Details of Post Vise Payment Details.
√ ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण लिंक्स :-
आवेदन फॉर्म देखे :-
“क्लिक करे”
विभागीय विज्ञापन :-
“क्लिक करे”
विभागीय वेबसाइट :-
“क्लिक करे”
Selection Process CG High Court Vacancy 2021 –
मेरिट लिस्ट
शार्ट लिस्ट
कौशल परीक्षा
लिखित परीक्षा
साक्षात्कार
अनुभव
इनमे से जो भी लागु हो आयोजित किया जा सकेगा।
चयन – प्रक्रिया संबंधी जानकारी के लिए समाचार पत्र या,
विभागीय वेबसाइट https://highcourt.cg.gov.in का अवलोकन करते रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े :- https://t.me/cgfreejobalert
Chhattisgarah High Court Vacancy Bharti 2021 की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार CG High Court Recruitment 2021 के विभागीय विज्ञापन को जरूर अवलोकन करे। अधिसूचना ( Advertisement ) Chhattisgarh Bilaspur High Court 2021 का अवलोकन करके ही Offline आवेदन Application Form फॉर्म भरे। समस्त जरुरी वाक्य ऊपर दिया गया है। कोई भी जानकारी इस भर्ती के लिए चाहते है तो हमें कमेंट कर पूछ सकते है। हम जरूर उत्तर देंगे।
Great Post
Jairam
Jairam pradhan